Bhojpuri New Song : नए गाने 'हिला के नाच' पर पवन सिंह और कोमल सिंह का धमाकेदार डांस, देखें VIDEO
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1754264

Bhojpuri New Song : नए गाने 'हिला के नाच' पर पवन सिंह और कोमल सिंह का धमाकेदार डांस, देखें VIDEO

Pawan Singh New Song : पवन सिंह और कोमल सिंह स्टारर (Pawan Singh and Komal Singh) 'हिला के नाच' (Hila Ke Naach) ने यूट्यूब पर अपलोड होते ही धमाल मचा दिया है. म्यूजिक वीडियो पर दोनों का आकर्षक डांस मूव्स देखने लायक है. पवन और कोमल ने संगीत वीडियो में अपने शानदार डांस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. 

पवन सिंह का नया गाना रिलीज

Bhojpuri New Song : भोजपुरी सिनेमा के मशहूर एक्टर पवन सिंह ने अपनी गायकी (Singer Pawan Singh) के दम पर दूसरों से कुछ ज्यादा ही नाम कमाया है. उनके गाने 'लॉलीपॉप' ने इंटरनेशनल लेवल पर धूम मचा दी है. इसके अलावा उनके कई म्यूजिक वीडियो भी हैं जो यूट्यूब पर ट्रेंड करते रहते हैं. कुछ समय पहले ही पवन सिंह का नया गाना 'हिला के नाच' (Hila Ke Naach) रिलीज हुआ है, जिसमें वह कोमल सिंह के साथ नजर आ रहे हैं. 

पवन सिंह और कोमल सिंह स्टारर (Pawan Singh and Komal Singh) 'हिला के नाच' (Hila Ke Naach) ने यूट्यूब पर अपलोड होते ही धमाल मचा दिया है. म्यूजिक वीडियो पर दोनों का आकर्षक डांस मूव्स देखने लायक है. पवन और कोमल ने संगीत वीडियो में अपने शानदार डांस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस म्यूजिक वीडियो को फैंस बेहद प्यार दे रहे हैं. इसे अब तक 2,089,306 व्यूज चुके हैं.

ये भी पढ़ें :पवन सिंह ने खेसारी लाल यादव को पीछे छोड़ा, ट्रेंडिंग स्टार का गाना फ्लॉप!

पवन सिंह और कोमल सिंह (Pawan Singh and Komal Singh) की गाने में केमिस्ट्री काबिले तारीफ है. 'हिला के नाच' (Hila Ke Naach) गाने को पवन सिंह और शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है. इस गाने के बोल छोटू यादव ने दिए हैं जबकि संगीत निर्देशन आर्या शर्मा ने किया है.

ये भी पढ़ें :पवन सिंह पर फिर लगा गाना चोरी का आरोप, छोटे सिंगर का उठाकर गाया ये गाना

फैन्स का रिएक्शन

म्यूजिक वीडियो को दर्शकों से अपार प्यार मिल रहा है और कमेंट सेक्शन में तारीफों की बाढ़ आ गई है. एक ने लिखा, 'पवन सिंह न केवल इतिहास रचयिता हैं बल्कि दुनिया भर के अरबों लोगों की भावना भी हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'पवन सिंह के लिए, वह सिर्फ एक कलाकार नहीं हैं, वह हमारी सच्ची भावना हैं.' उनमें से एक ने लिखा, 'हवन के बिना पूजा अधूरी है और पवन के बिना भोजपुरी अधूरी है'

 

Trending news