दरभंगा के सांसद डा गोपाल जी ठाकुर ने सिमरिया पहुंच कर अपने सैकड़ों समर्थकों तथा पार्टी नेताओं के साथ गंगा में स्नान कर पगड़ी को विसर्जित किया.
उन्होंने कहा कि मां गंगा को साक्षी मानकर अब इस पगड़ी को गंगा में विसर्जन कर रहा हूं. सांसद डॉ ठाकुर ने एम्स निर्माण के लिए अपने संकल्पों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि वे इसके लिए कई वर्षों से संघर्षरत थे.
गोपाल जी ठाकुर ने आगे कहा कि इसके निर्माण की औपचारिकताओं को तेजी से पूरा करने के निमित्त बिहार सरकार तथा देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री तथा बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री के साथ भारत सरकार एवं बिहार सरकार के प्रशासनिक अधिकारियों से दर्जनों बार मिलकर अपनी बात रखी जिसका परिणाम एम्स निर्माण शिलान्यास का सम्पन्न हुआ कार्यक्रम है.
सांसद ने अपने संकल्प को पूरा कराने के लिए भाजपा एवं एनडीए के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा है कि वे धन्यवाद प्रकट करते हैं अपने नेता प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी देश के आधुनिक लौह पुरुष गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति जिनके प्रयास और पहल के फलस्वरूप आज उनका वर्षों का मेहनत पूरा हुआ और सपना साकार हुआ.
सांसद के पगड़ी विसर्जन के समय पूर्व विधायक अमरनाथ गामी वरिष्ठ नेता उदय शंकर चौधरी जिला प्रभारी उमेश कुशवाहा लोकसभा सह प्रभारी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर जिला महामंत्री अभयानंद झा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह भाजपा बेटी बचाओ अभियान के प्रदेश प्रवक्ता श्रवण चौधरी मणिकांत मिश्रा प्रेम कुमार मिश्र रिंकू पारसनाथ चौधरी विकास विवेक चौधरी आशुतोष झा शक्ति महतो शुभम कुमार अश्विनी साह सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
ट्रेन्डिंग फोटोज़