आनंद मोहन को ऐसे ही भोजपुरी सिनेमा जगता स्टार कॉमेडियन नहीं कहा जाता था. उनकी कॉमेडी टाइमिंग इतनी शानदार की आप बिना हंसे खुद को रोक नहीं पाएंगे. हालांकि, अभी आनंद मोहन बहुत कम फिल्मों में काम करते हैं. वह किसी-किसी फिल्म नजर आते हैं. मगर, उनका कॉमेडी वीडियो यूट्यूब पर बराबर आता है, जो लोगों को खूब पसंद आता है. इसी तरह एक कॉमेडी वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
दरअसल, वेव कॉमेडी हिट्स यूट्यूब चैनल पर आनंद मोहन और सीपी भट्टाचार्य का एक कॉमेडी वीडियो अपलोड है. इस कॉमेडी वीडियो में दोनों स्टार ने क्या कमाल की कॉमेडी की है. जब आप देखेंगे तो खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे.
कॉमेडी वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि आनंद मोहन फेकू के किरदार में हैं, जैसा की वह हमेशा फेकू बाबा बनते हैं. वह घर के बाहर झाड़ू लगा रहे होते हैं और कहते हैं कि ढेला इस बार इतना धान चोरी करके लाया है कि बेचकर थार खरीदूंगा.
जब आनंद मोहन ये बात खुद से कर ही रहे होते हैं, तभी ढेला बाबा आ जाते हैं. वह कहते हैं कि इस बार इतना धान चुराया है कि बंगला बनवाएंगे. ट्रक भर के धान चोरी वाला बेचेंगे. तभी आनंद मोहन कहते हैं कि हम धान बेच के थार खरीदना चाहते हैं.
दोनों स्टार के बीच बातचीत चल ही रही होती है कि तभी उधार मांगने वाले आ जाते हैं. इतने में आनंद मोहन साड़ी पहन लेते हैं और ढेला बाबा माई माई कह के बुलाते हैं, फिर दोनों लोग पैसा देने के बाजय उन लोगों से पैसा ले लेते हैं. ये सब जानने के लिए आपको कॉमेडी वीडियो देखना पडे़गा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़