Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में ठंड का कहर लगातार जारी है, तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. राज्य में बढ़ती ठंड ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, बिहार के लोगों को अभी ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है, मौसम विभाग ने राज्य के 18 जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. राज्य में बढ़ी ठंड के साथ घने कोहरे की चादर ने राहगीरों की मुश्किलें बढ़ा दी है, सुबह और रात के समय राज्य के अधिकांश जिलों में घना कोहरा छाया रहता है, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो जाती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के लोगों को अगले दो दिनों तक ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने आज बिहार के 18 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
राज्य में सर्द पछुआ हवा चलने से कनकनी बढ़ेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में आज कोई विशेष बदलाव होने की संभावना नहीं है. अगले दो दिनों के बाद न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है.
वहीं, मौसम विभाग ने यह भी जानकारी दी है कि 27 जनवरी को राजधानी पटना समेत बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की ओर से बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा और पूर्णिया में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान गया सबसे गर्म जिला रहा, वहीं जमुई सबसे ठंडा रहा. (इनपुट - शिवम कुमार के साथ)
ट्रेन्डिंग फोटोज़