Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2655377
photoDetails0hindi

Astha Singh 1st Look After Marriage: शादी के बाद पहली बार पति के साथ दिखी आस्था सिंह, जोड़ी को नजर न लगे

Astha Singh 1st Look After Marriage: एक्सप्रेशन क्वीन के नाम से मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री आस्था सिंह अपने लौंग टर्म बॉयफ्रेंड शुभम सिंह के साथ शादी के पवित्र बंधन में बंध गई है. 18 फरवरी, 2025 को दोनों ने एक दूसरे के साथ सात जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाई. इस बात की जानकारी लोगों को उनके इंस्टाग्राम पोस्ट से प्राप्त हुई, जिसके बाद आस्था के फैंस उन्हें बधाइयां देने लगे. अब आस्था ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी के बाद की पहली तस्वीर को पति शुभम के साक्षा कर दिया है. तस्वीरों में आस्था और शुभम एक साथ काफी अच्छे लग रहे हैं. अगर आपने अभी तक आस्था और शुभम की इन तस्वीरों को नहीं देखा हैं, तो यहां देख लीजिए. 

 

रिसेप्शन लुक

1/5
रिसेप्शन लुक

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली अभिनेत्री आस्था सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रिसेप्शन लुक की कुछ तस्वीरों को पति शुभम के साथ शेयर किया है. जिसमें दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. 

 

आस्था सिंह रिसेप्शन लुक

2/5
आस्था सिंह रिसेप्शन लुक

गुलाबी बनारसी साड़ी, सोने के आभूषण, हाथों में रची मेहंदी, लाल चूड़ा, सुहागन वाला सातों श्रृंगार और पीले रंग की चुनरी में आस्था सिंह का रिसेप्शन लुक काफी खूबसूरत लग रहा है. 

 

शिवम रिसेप्शन लुक

3/5
शिवम रिसेप्शन लुक

अभिनेत्री आस्था के रिसेप्शन लुक की बात तो हो गई, लेकिन शुभम भी इनके सामने कुछ कम नहीं है. आस्था के पति शुभम सिंह काले रंग के सूट में काफी अच्छे लग रहे हैं. दोनों का लुक एक दूसरे को भरपूर टक्कर दे रहा है. 

 

हस्ते-मुस्कुराते आस्था-शुभम

4/5
हस्ते-मुस्कुराते आस्था-शुभम

हस्ते-मुस्कुराते आस्था और शुभम की जोड़ी कमाल की लग रही है. दोनों एक दूसरे के साथ काफी अच्छे लग रहे हैं. फैंस को इनकी तस्वीरें काफी पसंद आ रही है. वो इनके पोस्ट को लाइक करने के साथ काफी शेयर कर रहे हैं. 

स्क्रीन केमिस्ट्री

5/5
स्क्रीन केमिस्ट्री

बता दें, आस्था सिंह और शुभम सिंह एक साथ भोजपुरी म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं. दोनों की केमिस्ट्री स्क्रीन पर लोगों को काफी पसंद आई थी. यकिनन अब असल जीवन में भी इन दोनों की केमेस्ट्री काफी कमाल की रहेगी.