भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस चांदनी सिंह ने बड़ा नाम कमाया है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम करके एक्ट्रेस चांदनी सिंह के हिट गाने और डांस ने हमेशा सबका दिल जीता है. एक्ट्रेस चांदनी सिंह आज लोगों के दिलों पर राज करती हैं.
हाल ही में चांदनी सिंह और खेसारी लाल यादव का एक पुराना गाना दर्शकों के बीच खूब बवाल मचा रहा है. पीली साड़ी में चांदनी सिंह की खूबसूरती खेसारी लाल यादव को मदहोश कर देती है.
भोजपुरी का एक हिट एल्बम सॉन्ग 'पलंग करे चोय चोय' जिसे खुद खेसारी लाल यादव ने अपनी आवाज में गाया है. अभिषेक कुमार उर्फ पवन पांडे ने इस हिट गाने के बोल लिखे हैं. शंकर सिंह ने इसका संगीत दिया है.
'पलंग करे चोय चोय' गाना धमाकेदार है. लोग इसे यूट्यूब पर बार-बार सुन रहे हैं. भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'पलंग करे चोय चोय' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है.
भोजपुरी गाना 'पलंग करे चोय चोय' (Palang Kare Choy Choy) एक बेहतरीन सॉन्ग है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है और गाने को खेसारी और चांदनी पर फिल्माया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़