भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार निरहुआ (दिनेश लाल यादव) और यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे की जोड़ी एक बार फिर सुर्खियों में है. उनका सुपरहिट गाना 'मरून कलर सड़िया' फैंस के दिलों पर राज कर रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर 22 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह गाना अब भी दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है.
'मरून कलर सड़िया' गाने की सादगी और प्यारे लिरिक्स ने इसे खास बना दिया है. गाने में आम्रपाली और निरहुआ की देसी केमेस्ट्री ने सभी को दीवाना बना रखा है. यह गाना भोजपुरी फिल्म 'फसल' का है, जिसमें दोनों स्टार्स ने शानदार अदाकारी की है.
यह गाना न केवल यूट्यूब पर बल्कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी ट्रेंड कर रहा है. इस पर ढेरों रील्स बन रही हैं और यह पार्टीज में भी खूब बजाया जा रहा है. दर्शकों का कहना है कि इस गाने के बिना पार्टी अधूरी लगती है.
यूट्यूब पर गाने के कमेंट सेक्शन में भी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'भोजपुरी गाने ऐसे ही बनने चाहिए. यह गाना सुनकर मन खुश हो गया.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'वैसे भोजपुरी नहीं देखता, लेकिन यह गाना बेहद शानदार लगा.'
इस गाने को खास बनाने में गीतकार प्यारे लाल यादव का भी बड़ा योगदान है. उन्होंने गाने के लिरिक्स इतने खूबसूरती से लिखे हैं कि यह दर्शकों के दिलों तक पहुंच गया है.
आम्रपाली दुबे और निरहुआ की जोड़ी हमेशा से दर्शकों की फेवरेट रही है. उनकी सादगी और आकर्षक परफॉर्मेंस ने इस गाने को न सिर्फ एक हिट सॉन्ग बल्कि एक ट्रेंडसेटर भी बना दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़