Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2540443
photoDetails0hindi

Siberian Birds in Ramgarh: साइबेरियन पक्षियों को भा रहा पतरातू डैम, विदेशी मेहमानों को देखने के लिए उमड़े पर्यटक, देखें मनमोहक तस्वीरें

Siberian Birds in Ramgarh: झारखंड के रामगढ़ जिले के पतरातू डैम में सर्दियों में प्रवासी पक्षी अपना डेरा डालती है. इस साल भी विदेशी साइबेरियन पक्षियों के आते ही डैम की सुंदरता में चार चांद लग गया है. रामगढ़ में स्थित पतरातू डैम अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात है. इसके मनोरम दृश्य विश्व स्तरीय है. डैम में प्राय: फिल्मों की शूटिंग जारी रहती है. इस साल दिसंबर के महीने की ठंड में विदेशी साइबेरियन पक्षियों का आना सैलानियों के लिये उत्सुकता का केंद्र बना है. 

डैम का सौंदर्य

1/8
डैम का सौंदर्य

साइबेरियन पक्षियों के आते ही डैम का सौंदर्य और भी बढ़ गया है. यहां आने वाले सैलानियों की भीड़ भी जुटने लगी है. यहां घूमने और पिकनिक मनाने के लिए आने वाले पर्यटकों को विदेशी पक्षी खूब पसंद आ रहा है. 

वोटिंग

2/8
वोटिंग

यहां घूमने आए सैलानी ने बताया कि वोटिंग के दौरान साइबेरियन पक्षियों का जमावड़ा नाव के इर्द-गिर्द लगता है. जो दृश्य विश्वस्तरीय होता है, बहुत अच्छा लगता है. पक्षी हमारे सामने आगे पीछे उड़ते हैं. हर साल यहां सैलानी लोग आते हैं. 

 

विदेशी पक्षी

3/8
विदेशी पक्षी

वहीं, पतरातू डैम पर घूमने आए एक स्टूडेंट ने बताया कि मैं रांची से हूं. रांची में पढ़ता हूं. मैं एक स्टूडेंट हूं और यहां बहुत सालों से पक्षी आती है. कई वर्षों से यहां विदेशी पक्षी ठंड के समय में आती हैं. ठंड के मौसम में यहां पर घूमने में मजा आता है. मैं यहां हर साल आता हूं.

एडवेंचर

4/8
एडवेंचर

पतरातू डैम में सरकार बहुत ये एडवेंचर चीज बनाने की योजना में है. यहां एडवेंचर को लेकर बहुत सारी चीजें बनाने वाली है. हम लोगों को साइबेरियन पक्षियों को देखने में बहुत मजा आता है. हर साल दिसंबर से लेकर फरवरी तक हजारों साइबेरियन पक्षी पतरातू डैम में प्रवेश करती हैं और सैलानियों को लुभाती हैं. 

 

विदेशी पर्यटक

5/8
विदेशी पर्यटक

पतरातू डैम में इन पक्षियों से लगाव के कारण जब नौका चालक आवाज देते हैं, तो साइबेरियन पक्षी खाने के लिए उनके समीप तक पहुंच जाते हैं. पतरातू डैम में रोजगार चला रही एक महिला ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी विदेशी पर्यटकों ने यहां आना शुरू कर दिया है और पर्यटक लोग भी आ रहे हैं.

 

पिकनिक

6/8
पिकनिक

पतरातू डैम में पिकनिक मनाने के लिए, इंजॉय करने के लिए बहुत दूर-दूर से लोग आते हैं. बंगाल, महाराष्ट्र और रांची के लोकल यहां ठंड के समय में पिकनिक मनाने के लिए आते हैं. यहां वोटिंग का लुप्त उठाते हैं. 

 

पतरातू डैम में साइबेरियन पक्षी

7/8
पतरातू डैम में साइबेरियन पक्षी

पतरातू के एक स्थानीय ने बताया कि पतरातू डैम में जो साइबेरियन पक्षी आते हैं, वे ठंड के समय में ही आते हैं क्योंकि साइबेरिया में अभी के समय में वहां गर्मी होती है. वहां गर्मी होने के कारण यह पक्षी ठंड में यहां आते हैं. जैसे ही ठंड खत्म होगी धीरे-धीरे पक्षी यहां से पलायन कर जाएगी.

 

पतरातू डैम की सुंदरता

8/8
पतरातू डैम की सुंदरता

झारखंड के पतरातू डैम की सुंदरता यहां आने वाले प्रवासी पक्षियों के कारण बढ़ जाती है. राज्य सरकार को डैम और विदेशी पक्षी जो यहां आते हैं, उनके संरक्षण के लिये आवश्यक कदम उठाने की जरूरत है. ताकि पर्यटन के छेत्र में इसे और बढ़ावा मिले. (इनपुट - झूलन अग्रवाल)