Bettiah News: बिहार के बेतिया में हो रहे नगर निगम बोर्ड की बैठक से नाराज होकर बीजेपी सांसद संजय जायसवाल निकाल गए. उन्होंने बेतिया मेयर गुंडई करने का आरोप लगाया है.
सांसद ने कहा कि बोर्ड की बैठक में महिला वार्ड पार्षदों के बेटे और पति बैठते है. महिला वार्ड पार्षद के बेटे पतियों को दर्शक दीर्घा में बैठाया जाता है. गुंडों को बैठाया जाता है यह किस नियम से किया गया है. आयुक्त जवाब भी नहीं दे रहे हैं. आयुक्त प्रोसिडिंग भी नहीं दिखा रहे हैं.
सांसद ने कहा कि यहां महिला सशक्तिकरण फेल है. महिला आरक्षण नीति बेतिया नगर निगम में पूरी तरह से फेल है. मैंने 16 साल के संसदीय जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा है. सीएम नीतीश कुमार देश में सबसे पहले 50% आरक्षण पंचायत और नगर में महिलाओं को दिया है. बेतिया नगर निगम में जिसकी धज्जिया उड़ रही है.
सांसद ने कहा कि मैं इसके बारे में माननीय मंत्री को लिखूंगा और एसीएस को भी लिखूंगा कि बेतिया नगर निगम एक अजूबा नगर निगम है. जहां पास देकर दर्शक दीर्घा में गुंडों को बैठाया जाता है. वहीं राजद के एमएलसी ने बताया कि यह बिहार का पहला नगर निगम है जहां मेयर को कार्यालय आने के लिए एसपी से सुरक्षा की मांग की जाती है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. नगर निगम के आयुक्त और मेयर द्वारा नियमों का धज्जियां उड़ाई जा रही है.
एमएलसी ने कहा कि आयुक्त भ्रष्टाचार में लिप्त है. जो महिला वार्ड पार्षद जीती है उनके ही परिजनों को पास दिया गया है. यह बिहार का अजूबा नगर निगम है. मै इसे विधान परिषद में उठाऊंगा. बता दें कि आज नगर निगम के बोर्ड की बैठक के लिए मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने एसपी से सुरक्षा की मांग की थी. नगर निगम पुलिस छावनी में तब्दील रहा. बोर्ड की बैठक में काफी हंगामा हुआ है.
इनपुट- धनंजय द्विवेदी
ट्रेन्डिंग फोटोज़