भोजपुरी एक्ट्रेस मधु शर्मा इन दिनों अपने जन्मदिन को सेलिब्रेशन को लेकर चर्चाओं में हैं. मधु शर्मा के जन्मदिन को मौके पर पावरस्टार पवन सिंह पहुंचे थे. एक्ट्रेस ने पवन सिंह के साथ अपना जन्मदिन मनाया. 13 दिसंबर, 2024 को एक्ट्रेस मधु शर्मा का जन्मदिन था. अब लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर कौन हैं मधु शर्मा, जिनकी इतनी हो रही चर्चा. हालांकि, भोजपुरी फिल्में और गाने देखने वाले मधु शर्मा शायद जानते होंगे. अगर नहीं जानते तो चलिए यहां जान लीजिए.
मधु शर्मा एक अभिनेत्री हैं, जो भोजपुरी भाषा की फिल्मों में काम करती हैं. उन्हें ससुरा बड़ा पैसावाला, देवरा बड़ा सतावेला, जय मां दुर्गा, मां तुझे सलाम, भोजपुरी गैंगस्टर, राजा बाबू और बादशाह जैसी फिल्मों में दमदार भूमिका निभाई हैं.
मधु शर्मा का जन्म 13 दिसंबर, 1984 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ है. मधु शर्मा की शादी व्यवसायी अभिषेक शर्मा से हुई है, दोनों का एक बच्चा भी है.
मधु शर्मा ने 1998 में तमिल फिल्म गुरु पारवाई से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने 2004 में फिल्म ससुरा बड़ा पैसावाला से भोजपुरी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने से पहले कई अन्य तमिल फिल्मों में अभिनय किया.
मधु शर्मा ने अपने काम के लिए कई पुरस्कार जीते हैं, जिसमें 6वें भोजपुरी फिल्म पुरस्कार में देवरा बड़ा सतावेला के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार और 10वें अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म महोत्सव में जय मां दुर्गा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार शामिल है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़