Bhojpuri Film: 'ये बंधन है प्यार का' की शूटिंग लखनऊ में शुरू चुकी है. फिल्म का निर्माण वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा किया जा रहा है. विक्रांत सिंह राजपूत फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं.
Trending Photos
Bhojpuri Film: नच बलिए फेम भोजपुरी के फिटनेस आइकॉन विक्रांत सिंह राजपूत की नई भोजपुरी फिल्म 'ये बंधन है प्यार का' की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म का निर्माण वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म पूरी तरह से सामाजिक प्रेम कहानी वाली फिल्म है. फिल्म की शूटिंग लखनऊ में हो रही है. इस फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडुरी हैं और इसके निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह हैं.
विक्रांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में
फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाले विक्रांत सिंह राजपूत ने बताया कि फिल्म 'ये बंधन है प्यार का' टाइटल ही बहुत कुछ कहने के लिए काफी है. काफी समय बाद मुझे एक शानदार स्क्रिप्ट पर काम करने का मौका मिला है. इस फिल्म की कहानी हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आने वाली है. हमारी कोशिश होगी की हम फिल्म में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दें. विक्रांत ने आगे कहा कि फिल्म का निर्माण भव्यता के साथ हो रहा है. फिल्म में काम कर सभी लोग काफी प्रतिभाशाली हैं, तो उनके साथ काम करने में खूब मजा आ रहा है. अगर अपने किरदार के बारे में बात करू तों फिल्म में मेरा किरदार बेहद खास है, जिसे अभी तो रिवील नहीं करूंगा. लेकिन इतना कह सकता हूं कि मेरी किरदार आपके दिल में उतर जाने वाली है.
'ये बंधन है प्यार का' बड़ी बजट की फिल्म
वहीं, निर्माता प्रदीप सिंह ने फिल्म के बताया कि 'ये बंधन है प्यार का' बड़ी बजट की फिल्म है. फिल्म के प्री प्रोडक्शन फेज में हमने बेहद मेहनत की है, जिसके बाद अब फिल्म शूट कर रहे हैं. उम्मीद है हमारी मेहनत रंग लायेगी और भोजपुरी के दर्शकों का यह सबसे अच्छा मनोरंजन करेगी. लेकिन उसके लिए अभी वक्त है. फिलहाल पूरी फोकस फिल्म की शूटिंग पर है.
ये भी पढ़ें- Bhojpuri Actress Akshara Singh का नया गाना 'झूलनिया' हुआ रिलीज, वायरल हो रहा वीडियो
संचिता बनर्जी मुख्य भूमिका में
उन्होंने बताया कि फिल्म में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ साथ ऋषभ कश्यप,संचिता बनर्जी, यामिनी सिंह और श्रुति राव मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. इसके अलावा ऋतु पांडेय, अनूप अरोड़ा भी फिल्म में होंगे. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. धर्मेंद्र सिंह फिल्म के लेखक हैं.