Bihar: शादी में जा रही स्कार्पियो गंगा नदी में गिरी, 2 लोग लापता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1243215

Bihar: शादी में जा रही स्कार्पियो गंगा नदी में गिरी, 2 लोग लापता

राजधानी पटना में शनिवार की देर शाम नाव पर स्कार्पियो चढ़ाने के दौरान हादसा का शिकार हो गई. इस घटना से गंगा नदी में अफरा-तफरी मच गई. स्कॉर्पियो में सवार छह लोग तैर कर बाहर आ गए, दो अन्य व्यक्ति अभी भी लापता बताए जा रहे हैं.

Bihar: शादी में जा रही स्कार्पियो गंगा नदी में गिरी, 2 लोग लापता

पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बारातियों को ले जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गयी. घटना पटना नदी थाना क्षेत्र के जेठुली घाट की बताई जा रही है. यह हादसा शनिवार की देर शाम नाव पर स्कार्पियो चढ़ाने के दौरान हुआ. गंगा नदी घाट पर स्कार्पियो गिरने से अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में नाव पर सवार और स्कार्पियो गाड़ी में सवार आठ लोग गंगा में डूब गए. हालांकि स्कार्पियो में सवार छह लोग सकुशल बाहर निकल गए और उसमें सवार दो लोग अभी भी लापता है.      

जांच में जुटी NDRF की टीम  
इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी, नदी थाना पुलिस, वैशाली जिले की रुस्तमपुर थाना पुलिस,  राघोपुर पुलिस और NDRF टीम को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस रेस्क्यू अभियान में जुट गई. हालांकि रात होने से अंधेरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आने है. 

2 लोग अभी भी लापता 
वहीं दुर्घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि पटना के कंकड़ बाग इलाके से बारात राघोपुर के लिए जा रही थी. स्कोर्पियो गाड़ी में 8 लोग सवार थे. उस गाड़ी को नाव पर चढ़ाया जा रहा था, उसी दौरान नाव अनियंत्रित हो गई और बारातियों वाली स्कोर्पियो गाड़ी के साथ 8 लोग गंगा की लहरों में समा गए, लेकिन 6 लोग तैर कर बहार आ गए. वही गंगा की लहरों में 2 लोग लापता है. NDRF की टीम लापता लोगो की तलास कर रही है.

आवागमन का अब एकमात्र ही साधन नाव
गौरतलब है कि बारिस के पानी से गंगा का जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण पुल निर्माण कंपन्नी द्वारा पटना सिटी के कच्ची दरगाह के पास बने पीपा पूल को खोल दिया गया है. वहीं पीपा पुल खुलने के बाद राघोपुर और रुस्तमपुर दियारा वासियों की मुसीबत बढ़ गई है. दियारा वासियो के आवागमन का अब एकमात्र साधन नाव ही रह गया है. दियारवासी आने जाने के लिए नाव का सहारा ले रहे है और जोखिम भरी नाव की सवारी कर रहे है.

यह भी पढ़े- NEET UG 2022: नीट यूजी परीक्षा का कब जारी होगा एडमिट कार्ड, जानिए कैसी होगी परीक्षा

Trending news