नीतीश के बयान पर Congress का हमला, कहा-पलटीमार CM के तौर पर याद करेगी जनता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar988959

नीतीश के बयान पर Congress का हमला, कहा-पलटीमार CM के तौर पर याद करेगी जनता

कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा, 'सीएम नीतीश कुमार को ये एहसास हो चुका है कि वह बतौर मुख्यमंत्री ज्यादा दिन शासन करने वाले नहीं हैं. लिहाजा उन्होंने इस तरह की बात कही है.'

नीतीश के बयान पर Congress का हमला. (फाइल फोटो)

Patna: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिवस (PM Modi Birthday)पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो कार्य उन्होंने किए हैं, उसे आने वाले समय में लोग जरूर याद करेंगे. सीएम के इस बयान के बाद प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष इस बयान पर कई तरह के कयास लगा रहा है, जिसके चलते आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है.

बता दें कि भले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भावनात्मक तरीके से अपनी बात रखते हुए कहा कि उनके ना रहने के बाद भी जो विकास कार्य उन्होंने किए हैं, उसे लोग जरूर याद रखेंगे, लेकिन विपक्ष को नीतीश कुमार के इस बयान पर भी बहस का मौका मिल गया.

ये भी पढ़ें- PM Modi Birthday: मंगल पांडेय-शाहनवाज हुसैन ने मांगी PM की सलामती की दुआ, BJP ने मनाया दीपोत्सव

ज्यादा दिन CM नहीं रहेंगे नीतीश
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा, 'सीएम नीतीश कुमार को ये एहसास हो चुका है कि वह बतौर मुख्यमंत्री ज्यादा दिन शासन करने वाले नहीं हैं. लिहाजा उन्होंने इस तरह की बात कही है.' राजेश राठौर यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, '16 साल में सीएम नीतीश 7 बार मुख्यमंत्री तो जरूर बने लेकिन उनकी पहचान एक असफल मुख्यमंत्री के तौर पर ही की जाएगी. बिहार में उन्होंने क्या विकास किया है? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी (BJP) और आरएसएस (RSS) के सामने घुटने टेक दिए हैं.'

'असफल CM साबित हुए नीतीश' 
वहीं, कांग्रेस से दो कदम आगे निकलते हुए आरजेडी (RJD) के फायर ब्रांड प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrutunjay Tiwari) ने कहा, 'बिहार की जनता सीएम नीतीश कुमार को बिहार के सबसे असफल मुख्यमंत्री के तौर पर याद करेगी. सत्ता के लिए जिस तरह से उन्होंने बार-बार गठबंधन को बदला, जनता उन्हें बतौर पलटीमार मुख्यमंत्री याद करेगी.'

'बिहार को माइनस 10 से प्लस 10 की तरफ ले गए नीतीश' 
इधर, विपक्ष के आरोपों के बाद जेडीयू (JDU) प्रवक्ता सुहेली मेहता ने पलटवार करते हुए कहा, 'सीएम नीतीश कुमार ने ही बिहार को माइनस 10 से प्लस 10 की तरफ मोड़ा है. बिहार में सड़क, पुल, पुलिया और स्वास्थ्य क्षेत्र में सीएम नीतीश कुमार ने क्रांति लाई है. आज मजदूर की बेटी भी पढ़ाई करके अच्छी नौकरी कर रही है. महिलाएं नीतीश राज में ही सशक्त हुई हैं.'

ये भी पढ़ें- PM Modi के बर्थडे पर वैक्सीनेशन महाअभियान रहा सक्सेसफुल! सबसे ज्यादा टीकाकरण के साथ बिहार बना अव्वल

'अपहरण उद्योग भूल गई RJD'
सुहेली मेहता ने कटाक्ष करते हुए कहा, 'सीएम नीतीश पर आरोप लगाते समय विपक्ष शायद अपना दौर भूल गया, जब बिहार की पहचान चरवाहा विद्यालय, अपहरण उद्योग, हत्या और लूट ही थी. विपक्ष जरा बताए कि सफल और असफल मुख्यमंत्री की परिभाषा क्या होती है?'

'विकास पुरूष हैं CM नीतीश'
सीएम नीतीश कुमार के बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी (BJP) नेता निखिल आनंद ने कहा, 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिल्कुल सही बात कही है. बिहार के विकास के लिए जो लकीर उन्होंने खींच दी है वह शायद ही कोई और कर पाए. शिक्षा का क्षेत्र हो, स्वास्थ्य, सड़क या लॉ एंड ऑर्डर हो, नीतीश कुमार ने विकास की नई परिभाषा गढ़ी हैं.'

Trending news