Begusarai: बेगूसराय में 'दहेज हत्या' का मामला, नवविवाहित का गला दबाकर मर्डर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1979165

Begusarai: बेगूसराय में 'दहेज हत्या' का मामला, नवविवाहित का गला दबाकर मर्डर

Begusarai Crime News:  पीड़ित पिता ने बताया कि उसका दामाद रंजीत शाह शादी के कुछ दिन बाद ही डेढ़ लाख रुपया को लेकर मारपीट करने लगा था. कई बार समझाया-बुझाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने आदत से बाज नहीं आ रहा था. 

प्रतीकात्मक तस्वीर

Begusarai Dowry Death Case: बेगूसराय में दहेज हत्या का मामला सामने आया है. दहेज के लोभी ससुराल वालों ने एक नवविवाहित की गला दबाकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी. घटना तेयाय ओपी थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव की है. यहां रंजीत शाह की पत्नी बबीता देवी की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक के पिता राजाराम शाह ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने 16 फरवरी 2023 को बड़ी धूमधाम से अपनी बेटी की शादी रंजीत शाह के साथ की थी. शादी में उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज भी दिया था. इसके बाद भी बेटी के ससुरालवाले खुश नहीं थे. वो डेढ़ लाख रुपया और मांग रहे थे. 

पीड़ित पिता ने बताया कि उसका दामाद रंजीत शाह शादी के कुछ दिन बाद ही डेढ़ लाख रुपया को लेकर मारपीट करने लगा था. कई बार समझाया-बुझाया गया, लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने आदत से बाज नहीं आ रहा था. वह लगातार उसकी मारपीट गाली गलौज करते रहता था. उन्होंने यह भी बताया कि फोन कर लगातार डेढ़ लाख रुपए की मांग करते रहता था. जब डेढ़ लाख रुपया नहीं मिला तो वह और ज्यादा मारपीट करने लगा. इस मारपीट के बाद लड़का के घर पर जाकर एक बार पंचायती भी किए थे. पंचायत में फैसला हुआ था का अब किसी तरह का कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि, फिर कुछ दिन के बाद से ही लड़का के द्वारा मेरे पुत्री के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगा. 

ये भी पढ़ें- Patna News: मोकामा में पुलिस जीप ने 2 छात्रों को कुचला, हालत गंभीर, लोगों में गुस्सा

उन्होंने बताया कि बीती रात भी बेटी के साथ मारपीट की गई और निर्मम तरीके से गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने बेटी की हत्या करने के बाद उसकी लाश को फेंकने जा रहे थे. तभी इसकी सूचना हम लोगों को लगी. हम लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. उन्होंने बताया कि शव को छोड़कर ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो गए. वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Trending news