Muzaffarpur News: कांवड़ियां पथ पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे अफगानी युवक संग 3 गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज, पूछताछ जारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2349318

Muzaffarpur News: कांवड़ियां पथ पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे अफगानी युवक संग 3 गिरफ्तार, एफआईआर दर्ज, पूछताछ जारी

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में कांवड़ियां पथ पर शराब पीकर नशे की हालत में चार युवकों को हंगामा करने हुए पुलिस ने हिरासत में लिया है. इन युवकों में एक अफगानिस्तान का रहने वाला युवक शामिल हैं. उसके वीजा की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी हैं.

कांवड़ियां पथ पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे अफगानी युवक संग 3 गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर पटना मुख्य मार्ग के तुर्की थाना क्षेत्र में कांवड़ियां पथ पर शराब के नशे में हंगामा कर रहे चार युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये सभी पुलिस के साथ भी बदसलूकी भी कर रहे थे. जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया. इन युवकों में एक अफगानिस्तान का रहने वाला युवक भी शामिल हैं. जिनके वीजा की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी हैं. फिलहाल एक साल से मुजफ्फरपुर में रह रहा हैं. मामले में चारों युवक के खिलाफ तुर्की थाना में केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई जुट गई है.

मामले को लेकर तुर्की थाना के दारोगा दिनेश कुमार के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है. थाना में दिए गए आवेदन में लिखा है कि उन्हें सूचना मिली थी कि मधौल इलाके में कांवड़ियां पथ पर कुछ युवक शराब के नशे में है और कांवड़ियों से बदसलूकी दर्ज कर रहे हैं. मौके पर जब पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे तो चार युवक शराब के नशे में लोगों से बदसलूकी करते दिखे. वहीं जब पुलिस ने समझाने की कोशिश की तो पुलिस से उलझ गए. चोरों का ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर शराब पीने की पुष्टि हुई. चारों की पहचान की गई तो सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज निवासी अरुण ठाकुर का पुत्र हर्षित आनंद, दरभंगा के रौशन कुमार, उस्मान खान और अफगानिस्तान के रहने वाले स्माइल रहीम के रूप में हुई.

अफगानी युवक इस्माइल रहिमी नोएडा में रहकर पढ़ाई करता हैं. उसका वीजा 31 मई 2023 तक ही वैध था. उसके बाद उसके पास कोई वैध कागजात नहीं मिले. जो बीबीगंज निवासी अरुण ठाकुर के यहां एक साल से अवैध तरीके से रह रहा था. इसके साथ में पकड़े गए अरुण ठाकुर के बेटे हर्षित आनंद ने अफगानी युवक को अपने घर में संरक्षण देने की बात स्वीकारी हैं. फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ कई मामले में केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
इनपुट - मणितोष कुमार

यह भी पढ़ें- Budget 2024: एक तरफ बिहार विधानसभा में विपक्ष का झुनझुना तो दूसरी तरफ बिहार को मिली बड़ी सौगात

Trending news