Muzaffarpur Crime: फर्जी नर्सिंग होम का शिकार हुई महिला, ऑपरेशन के बाद मौत, परिजनों ने शव के साथ किया हंगामा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2480845

Muzaffarpur Crime: फर्जी नर्सिंग होम का शिकार हुई महिला, ऑपरेशन के बाद मौत, परिजनों ने शव के साथ किया हंगामा

Muzaffarpur Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर फर्जी नर्सिंग होम का शिकार महिला हुई है. जहां इलाज के दौरान ही महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने शव के साथ जमकर हंगामा किया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को शांत करवा, डेड बॉडी को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

मुजफ्फरपुर में फर्जी नर्सिंग होम का शिकार हुई महिला, ऑपरेशन के बाद मौत, संचालक फरार

Muzaffarpur Fake Nursing Home News: बिहार के मुजफ्फरपुर में निजी नर्सिंग होम में इलाज करा रही एक महिला की मौत हो गई है. महिला के मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया है. जहां हो रहे हंगामा को देख नर्सिंग होम संचालक नर्सिंग होम बंद कर मौके से फरार हो गया है. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को नर्सिंग होम संचालक पर कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद मृतक महिला के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एससीएमसीएस अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: भागलपुर के राम जानकी मंदिर में मूर्तियों को असामाजिक तत्वों ने किया खंडित, हुआ बवाल

ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के फुलवरिया की है, जहां की रहने वाली जलेश्वर मांझी की पत्नी संजू देवी को पेट में पत्थर हो गया था. जिसके बाद वह इलाज के लिए कुढ़नी प्रखंड के रमचंद्रा चौक स्थित स्वर्ण जीवन हॉस्पिटल पहुंची. जहां बीते दिनों उसका ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन होने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ने लगी. 

जिसके बाद आनन फानन में महिला को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजन महिला के शव को लेकर रमचंद्रा चौक स्थित स्वर्ण जीवन हॉस्पिटल पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया, लेकिन उससे पहले ही अस्पताल संचालक और डॉक्टर मौके से फरार हो चुके थे. 

हंगामा की सूचना पर मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया, फिर थानाध्यक्ष ने संबंधित डॉक्टर से फोन पर बात की लेकिन डॉक्टर के द्वारा कोई भी सही जवाब नहीं दिया गया. जिसके बाद मनियारी थाना की पुलिस ने महिला के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पूरे मामले को लेकर मनियारी थाना प्रभारी देवव्रत कुमार ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के रमचंद्रा चौक स्थित स्वर्ण जीवन हॉस्पिटल पर कुछ लोगों द्वारा डेड बॉडी लेकर पहुंचा गया है और हंगामा किया जा रहा है. सूचना के बाद मौके पर पहुंच लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया और महिला के डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Actress Akshara Singh: अक्षरा सिंह की इन ग्लैमरस तस्वीरों को देख क्या कहेंगे आप, जिसमें उन्होंने लिखा 'मेरे महबूब तेरा तड़पना तो बनता है'

वहीं, लोगों का आरोप है कि डॉक्टर के गलत इलाज के कारण महिला की मौत हो गई है. फिलहाल परिजनों के द्वारा जो आवेदन दिया जाएगा उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

इनपुट - मणितोष कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news