Pawan Singh Wife: पवन सिंह के बाद अब पत्नी ज्योति सिंह भी राजनीति में करेंगी डेब्यू, जानें किस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2606067

Pawan Singh Wife: पवन सिंह के बाद अब पत्नी ज्योति सिंह भी राजनीति में करेंगी डेब्यू, जानें किस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव

Jyoti Singh Will Join Politics: ज्योति सिंह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लड़ने की तैयारी कर रही हैं. राजनीतिक गलियारों में उनकी चुनावी राजनीति में एंट्री को लेकर चर्चाएं गरम हैं.

पवन सिंह और ज्योति सिंह

Pawan Singh Wife Jyoti Singh: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी अब राजनीति में आने को तैयार हैं. वे इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लड़ने की तैयारी कर रही हैं. खुद ज्योति सिंह ने इसकी जानकारी दी. ज्योति सिंह ने एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. उन्होने कहा कि अगर बिहार की जनता का मन रहेगा और जनता का आदेश होगा तो इस बार विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगी. वह किस पार्टी और किस सीट से चुनाव लड़ेंगी? इस सवाल पर उन्होने कहा कि जो पार्टी उन्हें टिकट देगी उसी की ओर से चुनाव लड़ेगी. टिकट नहीं मिलने की स्थिति में निर्दलीय भी चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि सीट के सवाल पर ज्योति सिंह ने कहा कि ये जनता तय करेगी.

वो पिछले काफी दिनों से लगातार काराकाट और डिहरी इलाके में सक्रिय हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. पवन सिंह को जिताने के लिए ज्योति सिंह ने प्रचार किया था. हालांकि, उनको हार का सामना करना पड़ा था. पवन सिंह के बाद ज्योति सिंह इन दिनों लगातार काराकाट विधानसभा में देखी जा रही हैं. ऐसे में उनके चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने भी चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की. उन्होंने कहा कि अगर जनता का मन रहेगा और जनता का आदेश होगा तो इस बार विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ेंगी.

ये भी पढ़ें- निशांत कुमार वल्द नीतीश कुमार पॉलिटिक्स में आए तो क्या बदलेगा बिहार की राजनीति में?

उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन का आदेश है चुनाव तो जरूर लड़ूंगी पर किस पार्टी से या किस विधानसभा छेत्र से अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है. जल्द ही लोगों के सामने सब कुछ होगा. जिस तरह से क्षेत्र के लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है. इससे अभिभूत हूं. काराकाट की जनता का प्यार आशीर्वाद मेरे सिर है और हमेशा मिलता रहेगा.

Trending news