'हम ऐसे बाबाओं को बंदर कहते हैं', धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के सांसद पप्पू यादव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657190

'हम ऐसे बाबाओं को बंदर कहते हैं', धीरेंद्र शास्त्री पर भड़के सांसद पप्पू यादव

Mahakumbh News: सांसद ने कहा कि अब ये शुरू हो गया कि अब डिजिटल पर कुम्भ मेला कर लो अब डिजिटल मे भी कुम्भ स्नान होने लगा, इतना बड़ा महापाप और महाझूठ. पप्पू यादव ने धीरेन्द्र शास्त्री के इस दावे को खारिज कर दिया. वहीं, उन्हें बंदर तक बता दिया.

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव

Mahakumbh 2025: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने एक बार फिर महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है. प्रयागराज मे लगने वाले महाकुम्भ में साठ करोड़ लोगों के पहुंचने के बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के दावे पर पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया. पप्पू यादव ने धीरेन्द्र शास्त्री के इस दावे को खारिज कर दिया. वहीं, उन्हें बंदर तक बता दिया. दरअसल, पप्पू यादव बेगूसराय पहुंचे थे जहां वह मीडिया से मुखातिब हुए. इस दौरान पप्पू यादव सीएम नीतीश कुमार पर अपनी बात रखी, उनके प्रति नरम रुख दिखाया. हालांकि, बीजेपी पर हमला बोला.

बेगूसराय में मीडिया की तरफ से बागेश्वर बाबा द्वारा हिन्दू के जागने और साठ करोड़ लोगों के स्नान करने के दावे पर पप्पू यादव गुस्से से लाल पीला होते दिखाई दिए. उन्होने कहा कि  हमको तो समझ में नहीं आता है कि आप लोग किस आगेश्वर बागेश्वर की बात करते हैं. ये आस्था से जुड़ी चीज है. जब बागेश्वर और उसके मां बाप पैदा नहीं हुआ था. तब से कुम्भ चला आ रहा है. इसको कुम्भ का क्या पता, ये लोग तो बंदर हैं. हम ऐसे बाबाओं को बंदर कहते हैं.

पप्पू यादव ने आगे कहा कि जो कुछ भी बोल देता है पब्लिक और गरीब के बारे में, इसलिए हम बंदर आदि का चर्चा नहीं करते हैं. पप्पू यादव ने आकड़ा की बात करते हुए कहां कि भारत की आबादी एक सौ चालीस करोड़ की हैं, जिसमें तेइस से चौबीस करोड़ लोग जैन, बुद्ध महावीर सिक्ख मुस्लिम और अम्बेडकरवादी विचारधारा के लोग हैं. बचे चौरासी करोड़ लोग पांच किलो आनाज खाने वाले लोग हैं, जिसके पास पैसा नहीं होता है. उसमें से अगर एक करोड़ लोग चला भी गया. साउथ के लोग आते नहीं है तो हम इनसे जानना चाहते है कि जिनको मौत का पता नहीं चला, जो बाथरूम और खाने का व्यवस्था नहीं कर पाए.

यह भी पढ़ें:'कांग्रेस जो सीटें चाहती हैं, वह मिलेंगी, मैं...', कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का बयान

सांसद ने कहा कि अब ये शुरू हो गया कि अब डिजिटल पर कुम्भ मेला कर लो अब डिजिटल मे भी कुम्भ स्नान होने लगा, इतना बड़ा महापाप और महाझूठ. हम आपसे पूछते हैं कि आप ही बताए कि कितने लोग गए होंगे. पप्पू यादव ने आगे कहा कि ये मेरी आस्था है, कुम्भ मेरी आस्था है या कोई भी धर्म, कितने लोग चले गए. ये कौन सा डिजिटल है या इसे किसने गिन लिया, जिसको मौत का पता नहीं चल पाया वो लोग गिन लिया पचास करोड़ साठ करोड़. ये बईमानी है सनातन पहले से ही मजबूत है सनातन धर्म पूरी दुनिया को आकर्षित करती है. सनातन अगर बदनाम हुआ है तो इन्हीं बाबाओं के आतंक के कारण और राजनेताओं के झूठ की वजह से.

रिपोर्ट: जितेंद्र चौधरी

यह भी पढ़ें:मखाना बोर्ड को लेकर पप्पू यादव की सरकार को खुली चेतावनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news