Online Challan: पटना के बाद अब इन 26 जिलों में AI के जरिए कटेगा ऑनलाइन चालान, इस दिन से शुरू होगी व्यवस्था
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657204

Online Challan: पटना के बाद अब इन 26 जिलों में AI के जरिए कटेगा ऑनलाइन चालान, इस दिन से शुरू होगी व्यवस्था

Online Challan: राजधानी पटना के तर्ज पर राज्य के 26 जिलों में AI के जरिए ऑनलाइन चालान काटने की व्यवस्था 1 अप्रैल से शुरू होने वाली है, जिसके लिए परिवहन विभाग द्वारा चौक-चौराहों पर कैमरा लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. 

पटना के बाद अब इन 26 जिलों में AI के जरिए कटेगा ऑनलाइन चालान, इस दिन से शुरू होगी व्यवस्था

Online Challan: पटना:​ राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऑनलाइन चालान काटा जा रहा है. परिवहन विभाग अब पटना को मॉडल मानकर राज्य के 26 अन्य जिलों में भी 1 अप्रैल से ऑनलाइन चालान काटने की शुरुआत करने जा रही है. इसके लिए पहले चरण में करीब 80 चौक-चौराहों पर कैमरे लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है. 31 मार्च, 2025 तक राज्य के सबी जिलों में सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य तय किया गया है. दूसरे चरण में करीब 120 अन्य चौक-चौराहों पर भी कैमरा लगाया जाएगा. बता दें कि राज्य के 4 स्मार्ट सिटी वाले जिलें और 9 अन्य जिलों में पूर्व से ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से ऑनलाइन चालान काटने की व्यवस्था लागू है. 

ये भी पढ़ें: Patna Fire: भीषण आग की लपटों में बैंक समेत 6 दुकान जलकर खाक, एक की मौत

इन जिलों में शुरू होगी ऑनलाइन चालान व्यवस्था 
राज्य के मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, खगड़िया और मोतिहारी में ऑनलाइन चालान काटने की व्यवस्था जल्दी ही शुरू की जाएगी. 

ये भी पढ़ें: 'नीतीश कुमार ब्रेनलेस और पावरलेस सीएम', पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम का बयान

बता दें कि चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरा से न केवल ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की पहचान की जाएगी, बल्कि कानून व्यवस्था तोड़ने वाले लोगों को भी चिह्नित किया जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

इनपुट- सन्नी कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news