Jharkhand Crime: झारखंड के चतरा में जमीनी विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के करीब एक दर्जन सदस्यों को खुले मैदान में दौड़-दौड़ाकर पीटा है. जिसमें सभी को गंभीर चोटें आई हैं, लेकिन 2 की हालत नाजुक बनी हुई है.
Trending Photos
Jharkhand Crime News: चतरा: झारखंड के चतरा जिले में भूमि विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के करीब एक दर्जन सदस्यों को खुले मैदान में दौड़-दौड़ाकर पीटा है. अपराधियों द्वारा क्या महिला, क्या बुजुर्ग दबंगों ने किसी को नहीं बख्शा. लाठी-डंडे, फावड़ा और कुदाल से परिवार के कई सदस्यों पर किए गए गंभीर हमले किए, जिससे एक ही परिवार के करीब आधे दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा में भर्ती कराया गया है. मारपीट में परिवार के दो सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: देर रात अचानक धू-धू कर जलने लगी बसें, घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू
डॉक्टर ने परिवार के दो सदस्यों की बिगड़ती हालत को देखते हुए उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. परिवार के बाकी सदस्यों का उपचार अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Komal Singh: रशियन गर्ल की अदाओं ने मचाया गदर, शॉट रिवीलिंग ड्रेस में खूब बटोरी सुर्खियां
बता दें कि यह घटना लावालौंग थाना क्षेत्र के आतमपुर गांव की है. जहां जमीन विवाद के चलते परिवार के सभी सदस्यों के साथ दबंगों द्वारा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. इधर पीड़ितों ने इस मामले में लावालौंग थाना प्रभारी पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
इनपुट - धर्मेंद्र पाठक
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!