भाई के बदले परीक्षा दे रहा था युवक, चौकीदार की सतर्कता से पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2656938

भाई के बदले परीक्षा दे रहा था युवक, चौकीदार की सतर्कता से पकड़ा गया फर्जी परीक्षार्थी

राजमहल के जे.के. उच्च विद्यालय में प्लस टू परीक्षा के दौरान अमित कर्मकार के स्थान पर उसका भाई महादेव कर्मकार परीक्षा देते पकड़ा गया.

Student appeared in exam changing photo in admit card at JK High School Rajmahal in sahibganj

साहिबगंज जिले के राजमहल स्थित जे.के. उच्च विद्यालय में प्लस टू परीक्षा के दौरान फर्जी परीक्षार्थी पकड़े जाने से परीक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार, अमित कर्मकार नामक परीक्षार्थी के स्थान पर उसका भाई महादेव कर्मकार परीक्षा दे रहा था. इस बात की सूचना मिलते ही परीक्षा केंद्र के अधीक्षक अभिजीत मुखर्जी को जानकारी दी गई.

चौकीदार ने की पहचान, खुली फर्जीवाड़े की पोल
जब केंद्राधीक्षक से कहा गया कि वे परीक्षार्थियों की जांच सही तरीके से करें और परीक्षा ड्यूटी में तैनात चौकीदार से पूछताछ करें, तो उन्होंने चौकीदार को बुलाया. चौकीदार ने जैसे ही अमित कर्मकार को देखा, तुरंत पहचानने से इनकार कर दिया और बताया कि परीक्षा देने वाला युवक उसका भाई महादेव कर्मकार है. इसके बाद महादेव कर्मकार ने खुद स्वीकार किया कि वह अपने भाई की जगह परीक्षा दे रहा था.

एडमिट कार्ड में हेरफेर कर दी जा रही थी परीक्षा
इस मामले में बड़ा खुलासा हुआ कि एडमिट कार्ड में स्कैन करके फोटो बदल दिया गया था, जिससे परीक्षार्थी की पहचान आसानी से नहीं हो सकी. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि केंद्राधीक्षक और ड्यूटी पर तैनात वीक्षक (परीक्षा निरीक्षक) ने पहले इस फर्जीवाड़े से इनकार कर दिया था. सवाल उठता है कि परीक्षा शुरू होने से पहले एडमिट कार्ड और पहचान पत्र का मिलान क्यों नहीं किया गया? क्या यह सब केंद्राधीक्षक और वीक्षक की मिलीभगत से हो रहा था?

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दी प्रतिक्रिया, होगी कार्रवाई
जब इस मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा को दी गई, तो उन्होंने फोन पर बताया कि उन्हें दूरभाष पर सूचना मिली है और इस मामले में उचित कार्रवाई की जा रही है.

इनपुट- पंकज वर्मा

ये भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई के लिए अब दरभंगा से सस्ती हवाई यात्रा संभव, Spicejet और Indigo को टक्कर देगी ये नई कंपनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news