Politics Entry Of Nishant Kumar: पटना में जदयू कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं ने निशांत कुमार के समर्थन में पोस्टर लगाए, जिसमें उन्हें राजनीति में आने की अपील की गई है.
Trending Photos
बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की एंट्री को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. इस बीच पटना में जदयू कार्यालय के समीप कार्यकर्ताओं ने निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग करते हुए पोस्टर लगाए हैं. पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके बेटे निशांत कुमार की तस्वीरें लगी हैं, और बीच में लिखा गया है - 'बिहार करे पुकार, आइए निशांत कुमार'.
जदयू कार्यकर्ताओं की मांग - 'बिहार को एक योग्य नेता चाहिए'
जदयू कार्यकर्ता अभय पटेल ने पोस्टर लगाए जाने को जनभावना का प्रतीक बताया. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि निशांत कुमार राजनीति में आएं और अपने पिता की तरह राज्य का नेतृत्व करें. पटेल के अनुसार, निशांत कुमार सिर्फ नीतीश कुमार के बेटे नहीं हैं, बल्कि उनमें बिहार को आगे ले जाने की पूरी क्षमता है.
जदयू कार्यकर्ता वरुण कुमार ने भी निशांत कुमार की एंट्री का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि बिहार को एक शिक्षित, योग्य और विकासशील सोच वाला नेता चाहिए. उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि बिहार को 'नौवीं फेल चारा चोर का बेटा' नहीं, बल्कि एक पढ़ा-लिखा इंजीनियर नेता चाहिए, जो राज्य के नवनिर्माण में योगदान दे सके.
होली से पहले निशांत करें राजनीति में आने का ऐलान - कार्यकर्ता
जदयू कार्यकर्ताओं ने होली से पहले निशांत कुमार के राजनीति में आने की घोषणा की मांग की. उनका कहना है कि अगर वे राजनीति में आते हैं तो बिहार को नई दिशा मिलेगी. कार्यकर्ताओं ने यह भी कहा कि नीतीश कुमार ने जिस तरह बिहार को आगे बढ़ाया, वैसे ही उनके बेटे भी राज्य का नेतृत्व कर सकते हैं.
राजनीति में एंट्री को लेकर निशांत की चुप्पी बरकरार
हाल ही में दिल्ली में एक शादी समारोह से लौटने के बाद पत्रकारों ने निशांत कुमार से राजनीति में आने को लेकर सवाल किए, लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. उनकी चुप्पी से अटकलें और तेज हो गई हैं कि वे सही समय पर इस पर कोई निर्णय ले सकते हैं.
विजय चौधरी ने दिया बयान - 'नीतीश कुमार ही लेंगे फैसला'
इस पूरे घटनाक्रम पर बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह पार्टी नीतीश कुमार ने खड़ी की है, और कोई भी फैसला उन्हीं की मर्जी से होगा. उन्होंने कहा कि इसमें किसी दूसरे को दिमाग लगाने की जरूरत नहीं है, न ही कोई सलाह देने की जरूरत है.
इनपुट- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!