बगहा में बेबस विधवा की पुकार, कब जागेगा प्रशासन? JDU सांसद प्रतिनिधि पर जमीन हड़पने का आरोप, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2656800

बगहा में बेबस विधवा की पुकार, कब जागेगा प्रशासन? JDU सांसद प्रतिनिधि पर जमीन हड़पने का आरोप, पुलिस की निष्क्रियता पर सवाल

बगहा के रामनगर में संपत्ति विवाद को लेकर दबंगों द्वारा विधवा पुनिता सिंह की जमीन पर जबरन कब्जा और गन्ने की फसल कटवाने का मामला सामने आया. विरोध करने पर पीड़िता के साथ मारपीट भी की गई.

JDU MP representative Premchand Singh Forcible occupied widow land in Bagaha district of Bihar

बिहार के बगहा जिले के रामनगर में दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां संपत्ति विवाद को लेकर मारपीट और जबरन गन्ने की तैयार फसल कटवाने का आरोप लगाया गया है. इस घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने रामनगर थाना के सामने सपरिवार धरना प्रदर्शन किया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया.  

सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद सिंह समेत अन्य पर गंभीर आरोप
इस विवाद में वाल्मीकिनगर के जेडीयू सांसद प्रतिनिधि प्रेमचंद सिंह समेत अन्य लोगों पर विधवा पुनिता सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का कहना है कि उनके हिस्से की जमीन पर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है और खेत में लगी फसल को बटाईदार के जरिए जबरन कटवाया जा रहा है. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की गई और जब उन्होंने पुलिस से शिकायत की तो कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

धरना प्रदर्शन से बढ़ा हंगामा, पुलिस प्रशासन पर सवाल
पुलिस प्रशासन से न्याय न मिलने के कारण पीड़ित परिवार ने रामनगर थाना के सामने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिससे हालात बिगड़ते देख पुलिस को मामले को शांत कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. घटना की गंभीरता को देखते हुए मामला रामनगर सीओ (अंचल अधिकारी) तक भी पहुंचा, लेकिन उन्होंने इसे अंचल से जुड़ा मामला मानने से इनकार कर दिया और कहा कि यह पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आता है.

आरोपों को बेबुनियाद बता रहे जेडीयू नेता
वहीं, आरोपी जेडीयू नेता प्रेमचंद सिंह ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया. उनका कहना है कि यह जमीन मौखिक बंटवारे में उनके हिस्से में आई थी और वर्षों से वे इस पर खेती कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी उनके खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाकर राजनीतिक माहौल बिगाड़ना चाहते हैं.

पुलिस ने कराया मामला शांत, लेकिन उठ रहे सवाल
फिलहाल, रामनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया. लेकिन जिस तरह से पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलने पर सड़कों पर उतरना पड़ा, इससे प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं. पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्होंने इस मामले में वरिष्‍ठ अधिकारियों तक लिखित शिकायत दी है और अब देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई के लिए अब दरभंगा से सस्ती हवाई यात्रा संभव, Spicejet और Indigo को टक्कर देगी ये नई कंपनी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news