'करियट्ठी' एक भोजपुरी फिल्म नहीं, बल्कि समाज की गंभीर समस्या को...', एक्टर दीपक सिंह बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2656546

'करियट्ठी' एक भोजपुरी फिल्म नहीं, बल्कि समाज की गंभीर समस्या को...', एक्टर दीपक सिंह बड़ा दावा

Bhojpuri Latest News: दीपक सिंह का सफर तमिल, हिंदी और भोजपुरी सिनेमा तक फैला हुआ है. उन्होंने मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है और अभिनय की ट्रेनिंग अनुपम खेर के 'एक्टर प्रिपेयर्स' एक्टिंग स्कूल से ली है. उनका फिल्मी सफर 2008 में एक तमिल फिल्म से शुरू हुआ. इसके बाद 2010 में 'देसवा' से भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा, जिसमें उन्होंने 'शंकर पांडेय' का किरदार निभाया और जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

भोजपुरी की बड़ी खबरें

Bhojpuri News: फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाना आसान नहीं होता, खासकर तब जब आप छोटे शहर या गांव से आते हैं, लेकिन बिहार के सिवान जिले से आने वाले अभिनेता दीपक सिंह ने अपने दृढ़ निश्चय और अभिनय के प्रति समर्पण से भारतीय सिनेमा में एक खास जगह बना रहे हैं.
उन्होंने कई भाषाओं में अपने अभिनय कौशल से दर्शकों और फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित किया है. इन दिनों दीपक सिंह अपनी भोजपुरी फिल्म 'करियट्ठी' को लेकर सुर्खियों में हैं. यह फिल्म राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता निर्देशक नितिन नीरा चंद्रा के निर्देशन में बनी है और इसे अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा श्रीवास्तव ने प्रोड्यूस किया है.

इस फिल्म में दीपक सिंह एक ईमानदार शिक्षक 'जगदीश दुबे' की भूमिका निभा रहे हैं. उनका किरदार समाज में प्रतिष्ठित और आदर्श शिक्षक के रूप में जाना जाता है. अभिनेता दीपक सिंह बताते हैं कि 'करियट्ठी' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, यह समाज की नफरत और तानों को लेकर अपनी चिंता जताती है. यह फिल्म दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं प्राप्त कर चुकी है. फिल्म की कहानी और अभिनय ने समाज में रंगभेद जैसी गंभीर समस्या पर सोचने के लिए प्रेरित किया है.

उन्होंने फिल्म के निर्देशक नितिन चंद्रा की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक सुलझे हुए निर्देशक हैं, जिन्हें अपने काम की पूरी समझ होती है. उनकी प्लानिंग और निर्देशन का अंदाज उनकी फिल्मों में बखूबी झलकता है. मैंने उनके निर्देशन में तीन छठ गीतों में भी काम किया है और सुरेश वाडेकर के साथ एक गाना भी किया है.

यह भी पढ़ें:पुष्पा का 'बाप' है डंस! रिलीज होते ही खेसारी की फिल्म ने बाजा फाड़ दिया

यह फिल्म भी नितिन चंद्रा द्वारा निर्देशित थी और अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह, गोवा में जाने वाली बिहार से पहली भोजपुरी फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने 2012 में 'एक बुरा आदमी', 2014 में फिल्म 'आयाम', 2015 में 'वन्स अपॉन ए टाइम इन बिहार', और 2024 में 'द सुपर हसबैंड' जैसी फिल्मों में काम किया. अब 2025 में वे 'करियट्ठी' के साथ आ रहे हैं. 'करियट्ठी' भारत सरकार के ओटीटी पर ट्रेंडिंग स्थान पर है और लोग उनके काम की सराहना कर रहे हैं.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:रानी चटर्जी की एक भूल पड़ी जिन्दगी पर भारी! वीडियो आ गया एकाएक चर्चा में

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news