Bhojpuri Film Dans: भोजपुरी के हिट मशीन कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की मूवी डंस कल 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह मूवी भोजपुरी इंडस्ट्री में बनी अब तक की सबसे ज्यादा बजट में बनने वाली फिल्म है.
Trending Photos
Bhojpuri Film Dans: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस 21 फरवरी, 2025 दिन शुक्रवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म रिलीज होने के पहले जिस तरह से सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रखी थी, ठीक उसी तरह से पहले शो के बाद भी कहर ढा रही है. फिल्म देखने के बाद ऐसा लगता है कि खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस ने बॉक्स ऑफिस पर बाजा फाड़ कर रख दिया है. भोजपुरी फिल्म देखकर आए दर्शकों ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन दिया. इस दौरान कुछ लोगों ने पुष्पा के लुक से खेसारी लाल यादव की तुलना की. वहीं, डंस को पुष्पा फिल्म की कॉपी बताने पर लोगों ने कहा कि ये पुष्पा की कॉपी नहीं 'बाप' है. खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस को सिनेमाघरों में खूब प्यार मिल रहा है. भोजपुरी फिल्म डंस लोगों को काफी पसंद आ रही है. बड़ी संख्या में खेसारी के फैंस मूवी को देखने सिनेमाघरों में जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Komal Singh: रशियन गर्ल की अदाओं ने मचाया गदर, शॉट रिवीलिंग ड्रेस में खूब बटोरी सुर्खियां
बता दें कि भोजपुरी के हिट मशीन कहे जाने वाले खेसारी लाल यादव की फिल्म डंस का मोशन पोस्टर 3 दिसंबर को रिलीज हुआ था, फिल्म का पोस्टर रिलीज होते ही ये सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड होने लगा था. भोजपुरी फैंस को मूवी के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार था. 21 फरवरी, 2025 को पूरे देश में मूवी को रिलीज कर दिया गया है.
बता दें कि डंस एक म्यूजिकल लव स्टोरी फिल्म फिल्म है, जिसमें आपको खेसारी का जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा. इस फिल्म को लेकर खेसारी लाल यादव ने कहा- निर्माता और निर्देशक ने लीक से हटकर बहुत ही खूबसूरत और बेजोर फिल्म बनाया है. इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के चंदौली में हुई है.
ये भी पढ़ें: Astha Singh 1st Look After Marriage: शादी के बाद पहली बार पति के साथ दिखी आस्था सिंह, जोड़ी को नजर न लगे
फिल्म डंस का निर्देशक धीरज ठाकुर द्वारा किया गया है. इसके निर्माता सुधीर सिंह है. वहीं, मूवी के सिनेमेटोग्राफर सरवनन नटराजन है. फिल्म को लेकर धीरज ठाकुर ने कहा कि यह डंस भोजपुरी इंडस्ट्री में बनी अब तक की सबसे ज्यादा बजट में बनाई गई फिल्म है. मूवी में भोजपुरी के बड़े कलाकारों के साथ चंदौली के स्थानीय कलाकारों को भी काम करने का मौका दिया गया है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!