Madhepura News: बिहार के मधेपुरा जिले में 31 पुलिस अधिकारियों पर तबादले के बावजूद केस फाइल न सौंपने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.
Trending Photos
FIR On MAdhepura Police: बिहार के मधेपुरा जिले में स्थानांतरित पुलिस अधिकारियों द्वारा अपनी जगह नियुक्त अधिकारियों को केस फाइल न सौंपने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. इस लापरवाही के कारण कई मामलों की जांच अधर में लटकी रह गई थी. प्रशासन की सख्ती के बाद 31 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बार-बार याद दिलाने के बावजूद नहीं दी गई फाइलें
पुलिस प्रशासन के मुताबिक, तत्कालीन जांच अधिकारियों का तबादला हो जाने के बाद भी उन्होंने अपनी जांच से जुड़ी फाइलें नए अधिकारियों को नहीं सौंपी. बार-बार याद दिलाने के बावजूद अधिकारियों ने निर्देशों की अनदेखी की, जिससे लंबित मामलों की जांच प्रभावित हुई. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी कार्रवाई
यह पहली बार नहीं है जब पुलिस अधिकारियों पर केस फाइल न सौंपने को लेकर प्राथमिकी दर्ज हुई हो. इससे पहले गोपालगंज जिले में 53 और मुजफ्फरपुर जिले में 134 पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी इसी कारण से मामला दर्ज किया गया था. लगातार सामने आ रहे ऐसे मामलों से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं.
लंबित जांचों के निपटारे के लिए प्रशासन सख्त
पुलिस प्रशासन अब इस तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है ताकि भविष्य में किसी भी अधिकारी द्वारा इस तरह की अनियमितता न की जाए. लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्थानांतरण के तुरंत बाद केस फाइलें सौंप दें.
इनपुट- भाषा
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!