Sasaram Junction: बिहार के सासाराम रेलवे स्टेशन पर राज्य के अन्य रेलवे स्टेशनों के तरह ही महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा है, लेकिन इस दौरान लोग गलत साइड से रेलवे ट्रैक को पार कर रहे हैं. जिस कारण बीते दिन ही एक दर्दनाक हादसा हुआ था, जिसमें 22 वर्षीय युवती की गोदी में 4 महीने के बच्चे के साथ ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी. इसके बावजूद लोग सतर्कता नहीं बरत रहे हैं.
Trending Photos
Sasaram Junction: बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में कुंभ मेला जाने के लिए अभी भी रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है. यहां बड़ी बात है कि इस दौरान लोग रेलवे ट्रैक को गलत साइड से पैदल ही पार कर रहे हैं. रेलवे ट्रैक को पैदल गलत साइड से पार करने की वजह से यहां हादसों की आशंका बनी रहती है. इसी कारण कल ही यहां एक दर्दनाक हादसा हुआ था. सासाराम रेलवे स्टेशन पर एक 22 वर्षीय युवती गोद में चार महीने के बच्चे को लेकर जब रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तो ट्रेन के चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई थी. इसके बाद भी लोक रेलवे ट्रैक को गलत साइड से बेफिक्र होकर चलकर ही पार कर रहे हैं. यात्री ये नहीं समझ रहे हैं कि ट्रेन ट्रैक को चलकर पार करना कितना खतरनाक है. कभी भी किसी तरह की दुर्घटना हो सकती है.
ये भी पढ़ेंं: ट्रेन में चढ़ने की जंग, बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर उमड़ी असंख्य भीड़
लोग महाकुंभ जाने और ट्रेन में चढ़ने के लिए रेलवे ट्रैक को लापरवाही से पार कर रहे हैं. सासाराम रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज महाकुंभ में जाने वाले वाले लोगों की काफी भीड़ उमड़ी हुई है. आए दिन भगदड़ और दुर्घटना के हालात को देखते हुए रेलवे प्रशासन बार-बार लोगों से अपील कर रही है कि वे लोग यात्रा के दौरान सावधानी बरते, इसके बावजूद लोग मानने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ेंं: कैसे संवरेगा बच्चों का भविष्य,जब स्कूल में जड़ा होगा ताला,गुरुजी नहीं आएंगे पाठशाला?
बता दें कि जैसे-जैसे प्रयागराज में महाकुंभ के समापन का समय निकट आ रहा है, प्रयागराज जाने वाले लोगों का तादाद वैसे ही बढ़ता जा रहा है. राज्य के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले लोगों की काफी भीड़ रहती है. ट्रेन में चढ़ने के लिए लोगों को जंग करना पड़ता है. स्टेशन पर यात्रियों की संख्या काफी ज्यादा होने के कारण बहुत लोग ट्रेन में चढ़ भी नहीं पाते हैं. आरपीएफ के जवान स्टेशन पर सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद रहते हैं, लेकिन लोगों की संख्या इतनी अधिक हो जा रही है कि व्यवस्था को संभालने में काफी दिक्कत हो रही है. ऐसे में यात्रियों को खुद ही सावधानी के साथ सफर करना चाहिए.
इनपुट - अमरजीत यादव के साथ
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!