Muzaffarpur: देवरानी के साथ TV देख रही थी JDU नेता की पत्नी, तभी 6 डकैत आए और लूट लिया पूरा घर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2656499

Muzaffarpur: देवरानी के साथ TV देख रही थी JDU नेता की पत्नी, तभी 6 डकैत आए और लूट लिया पूरा घर

Muzaffarpur Crime News: मुजफ्फरपुर में जदयू नेता के घर में भीषण डकैती हुई है. बाताया जा रहा है कि 6 की संख्या में आ गये अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

मुजफ्फरपुर में जदयू नेता के घर में भीषण डकैती

Muzaffarpur/मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के खबरा में बीते महीने फिलिपकार्ट के कार्यालय मे लूटपाट की घटना को अंजाम देने के बाद एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने खबरा के पूर्व सरपंच और जदयू के जिला उपाध्यक्ष रमेश कुमार ओझा के घर में डकैती की घटना को अंजाम दिया. 21 फरवरी, शुक्रवार की रात आधा दर्जन की संख्या में आए बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं पर पिस्टल तान दी और फिर ज़ेवर और कुछ कैश लेकर भाग गये. हालांकि, मौके जदयू नेता मौजूद नहीं ही थे, वो अपने बेटे के साथ प्रयागराज महाकुम्भ स्नान को गये थे. घर में सिर्फ महिलाएं थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

जदयू नेता की पत्नी और पूर्व सरपंच श्वेता भारती ने बताया कि घर में कोई नहीं थे, वो अपने देवरानी के साथ टीवी देख रही थी, तभी दो बाईक पर 6 की संख्या में अपराधी आए, सबके हाथ में पिस्टल था. बदमाश पहले मेरे पति को ढूंढने लगे,जमीन खरीदने की बात कह रहे थे. उसके बाद सबको गन पॉइंट पर लेकर तोड़फोर शुरू कर दी, जो ज़ेवर मिला ले गये, कुछ कैश भी ले गये. वहीं बदमाशों ने 40 लाख की डिमांड भी की है,अन्यथा जान से मारने की धमकी दी है.

वहीं, घटना की सूचना पर जदयू नेता अहले सुबह मुजफ्फरपुर लौटे. उन्होंने बताया कि वो बेटे के साथ महाकुम्भ गये थे तभी रात में फोन आया कि घर में इस तरह की घटना हुई है. इससे पहले भी 2011 में उनके घर डकैती हुई थी. सम्भवत वही लोग इसमें शामिल हो सकते है. जदयू नेता ने कहा कि पुलिस बस खानापूर्ति कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए दोषियों को जल्द गिरफ़्तार करें.

यह भी पढ़ें:कन्हैया कुमार को बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में कांग्रेस! सुबकुछ सेट

बता दें कि किसी खबरा गांव में बीते महीने एक दर्जन की संख्या में आएं हाथियार से लैश अपराधियों ने फिलिपकार्ट के ऑफिस में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था और विरोध करने पर डिलीवरी बॉय को गोली मारकर हत्या कर दी थी और इस मामले में भी पुलिस एक अपराधी को ही गिरफ्तार कर सकी है.बाकी अन्य अपराधी अभी पुलिस के पकड़ से बाहर है.

रिपोर्ट: मणितोष कुमार

यह भी पढ़ें:MDM का वीडियो बना रही थी महिला टीचर, मोबाइल HM ने छीना, आखिर माजरा क्या है?

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news