Motihari News: महिला टीचर और पुरुष शिक्षक में छुट्टी को लेकर लड़ाई, दूसरी तरफ स्कूल में आया पति तो हो गई पिटाई, जानें दोनों घटना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2656475

Motihari News: महिला टीचर और पुरुष शिक्षक में छुट्टी को लेकर लड़ाई, दूसरी तरफ स्कूल में आया पति तो हो गई पिटाई, जानें दोनों घटना

Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी में एक ही दिन में 2 अलग-अलग सरकारी स्कूल शिक्षा के मंदिर के वजाय रणक्षेभ में तबदील हो गया. एक स्कूल में हेडमास्टर ने सहायक शिक्षक के पति की भाई संग जमकर मारपीट की. तो वहीं, दूसरे स्कूल में मिड डे मील को लेकर हेडमास्टर और बीपीएससी शिक्षिका के बीच हाथापाई हुई. 

महिला टीचर और पुरुष शिक्षक में छुट्टी को लेकर लड़ाई, दूसरी तरफ स्कूल में आया पति तो हो गई पिटाई, जानें दोनों घटना

Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मोतिहारी का दो सरकारी स्कूल आजकल शिक्षा के मंदिर के बजाए शिक्षकों के लड़ाई की वजह से रण क्षेत्र बन गया. मामला दो अलग स्कूलों का है. पहला मामला रक्सौल प्रखंड के राजकीय प्राथमिक विद्यालय पिपरिया का है. जहां स्कूल के हेडमास्टर ओमप्रकाश बैठा ने अपने भाई के साथ मिलकर सहायक शिक्षक के पति को स्कूल के गेट पर जमकर पिटाई कर दी. सहायक शिक्षक के पति का कसूर बस इतना था कि अपनी पत्नी शिक्षक को बुलाने स्कूल पहुंच गए थे. इससे स्कूल के हेडमास्टर नाराज हो गए और भाई के साथ मिलकर सहायक शिक्षिका के पति की पिटाई कर दी. हालांकि, मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों में कुछ दिन पहले भी कौड़िहार चौक के पास विवाद होने की चर्चा है. स्कूल में मारपीट की घटना से नाराज ग्रामीणों ने गुस्सा होकर हेडमास्टर और उसके भाई की जमकर पिटाई कर दोनों को स्कूल में बंद कर दिया है. 

ये भी पढ़ें: महिलाओं पर मेहरबान नीतीश कुमार! पालना प्रोग्राम शुरू, कामकाजी वुमेन हुई खुश

ग्रामीणों की सूचना पर भेलाही पुलिस स्कूल पर पहुंचकर चारो लोगों को थाना लेकर गई थी, पर किसी के द्वारा कोई आवेदन नहीं देने के कारण सभी को थाना से मुक्त कर दिया गया है. शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाली यह कोई एक घटना नहीं हुई है. दूसरा मामला कोटवा प्रखंड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय अहिरौलिया से सामने आया है. जहां मिड डे मील भोजन का वीडियो बनाने के दौरान स्कूल के हेडमास्टर और बीपीएससी शिक्षिका के बीच हाथापाई हो गई.

मिली जानकारी के मुताबिक, मिड डे मील की अनियमितता का वीडियो बनाकर शिक्षिका दिखाना चाह रही थी. इससे नाराज हेड मास्टर ने शिक्षिका का मोबाइल छीन लिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी से शुरू बात हाथापाई तक आ गई. जानकारी के मुताबिक, शिक्षिका और हेडमास्टर के बीच विवाद छुट्टी को लेकर हुई है. दरअसल महिला ने स्पेशल हॉलीडे के नाम पर एक महीने की छुट्टी मांगी थी, जिसे हेडमास्टर ने कैजुअल लीव बनाकर दो दिन का सीएल लिख दिया था, इससे शिक्षिका नाराज चल रही थी.

नाराज शिक्षिका स्कूल के हेडमास्टर के खिलाफ पिछले एक महीने से दबाव बनाने में जुटी हुई थी. मिड डे मील का वीडियो बनाकर शिक्षिका हेडमास्टर पर कार्रवाई करवाने के प्रयास में थी. इधर मध्यान भोजन से जुड़े अधिकारी ने बताया है कि जांच में मिड डे मील भोजन में कोई गड़बड़ी नहीं पाया गया है. सूत्र बताते हैं कि हेडमास्टर आज से एक महीने पहले एक डीपीओ से मिलकर शिक्षिका पर एफआईआर करना चाह रहे थे, पर उन्हें इजाजत नहीं मिली थी. 

ये भी पढ़ें: लव किया...संबंध बनाया, फिर प्रेग्नेंट हो गई,7 महीने की गर्भवती संग प्रेमी ने की शादी

राजकीय मध्य विद्यालय विशुनपुरा में मध्यान भोजन के चावल में कीड़ा मिलने को लेकर प्रधानाध्यापक और एक शिक्षक शंकर सिंह के ट्रांसफर की सिफारिश जांच अधिकारी ने पिछले वर्ष ही किया था, पर जिला शिक्षा कार्यालय ने कोई कार्यवाई करना मुनासिब नहीं समझा, जिस वजह से अब अन्य स्कूल का भी शैक्षणिक और अनुशासनात्मक कार्यशैली खत्म होता जा रहा है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि बिहार के कुल बजट का 20% हिस्सा शिक्षा पर खर्च होता है. ऐसे में शिक्षकों के द्वारा स्कूल में ऐसे माहौल बनाने से शिक्षा का मंदिर कलंकित हो रहा है, उन पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं. 

इनपुट - पंकज कुमार 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news