Sheohar News: बिहार के शिवहर में बिजली का बिल सुन एक 50 वर्षीय मजदूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. वो प्रशासन से मुआवजे और न्याय की मांग कर रहे है.
Trending Photos
Sheohar News: बिहार के शिवहर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां बिजली का बिल सुन मजदूर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. यह घटना श्यामपुर भटहा थाना के नयागांव पूर्वी गांव की है, जहां बिजली विभाग द्वारा बकाया बिल की राशि सुन 50 वर्षीय मजदूर जीतू राम की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. वो प्रशासन से मुआवजे और न्याय की मांग कर रहे है. बताया जा रहा है कि शनिवार को बिजली विभाग की एक टीम कनीय अभियंता के नेतृत्व में नया गांव पूर्वी निवासी जीतू राम के घर पहुंची. टीम ने उन्हें बताया कि उनके नाम पर 25 हजार रुपए का बकाया बिजली बिल है, जिसे तत्काल जमा करना होगा.
ये भी पढ़ें: पत्नी की हत्या कर PTC हुआ फरार, गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की छापेमारी जारी
यह सुनते ही जीतू राम हतप्रभ रह गए और अचानक सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई. कुछ ही क्षणों में वे बिना कुछ बोले बेहोश होकर गिर पड़े. परिवार और आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश करने लगे, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: लव किया...संबंध बनाया, फिर प्रेग्नेंट हो गई,7 महीने की गर्भवती संग प्रेमी ने की शादी
इस घटना के बाद गांव में भारी तनाव का माहौल बना हुआ है. बड़ी संख्या में ग्रामीण बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे और कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलते ही श्यामपुर भटहा थाना मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इनपुट - त्रिपुरारी शरण
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!