Katihar News: बिहार के कटिहार जिले में मैट्रिक की परीक्षा देकर लौट रहे 2 युवकों के पक्षों में जमकर मारपीट हुई है, जिसमें आठ युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना को लेकर कहीं भी दोनों पक्षों की ओर से किसी तरह का कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है.
Trending Photos
Katihar News: बिहार में अभी मैट्रिक की परीक्षा चल रही है. इसी परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय पर अन्य प्रखंडों से परीक्षार्थी रोज रेल के सहारे या अपनी सुविधा अनुसार आ जा रहे हैं. इसी बीच कुरसेला रेलवे स्टेशन पर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, मैट्रिक की परीक्षा देकर कटिहार से लौट रहे विद्यार्थियों के बीच सवारी ट्रेन में किसी बात को लेकर आपस में तू-तू मैं-मैं होने लगी और देखते ही देखते यह मामला बड़े विवाद में तब्दील हो गया, जिसमें दोनों पक्षों में कुल आठ युवक घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कटिहार से दसवीं की बोर्ड परीक्षा देकर वे छात्र सवारी ट्रेन से वापस लौट रहे थे. आने के क्रम में बखरी स्टेशन से ट्रेन खुलते ही ट्रेन में किसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. कुरसेला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही दोनों पक्षों में जबरदस्त मारपीट शुरू हो गई.
ये भी पढ़ें: देर रात अचानक धू-धू कर जलने लगी बसें, घंटों मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने पाया काबू
रेलवे के कर्मचारी, आरपीएफ और बुद्धिजीवियों के सहयोग से दोनों पक्षों को समझा कर स्टेशन परिसर से बाहर किया गया. परंतु स्टेशन परिसर से बाहर आते ही दोनों पक्षों मे फिर से मारपीट शुरू हो गई, जिसमें कई युवकों का सिर फूट गया और वो लहूलुहान हो गए. आनन-फानन में सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरसेला में भर्ती कराया गया.
ये भी पढ़ें: Komal Singh: रशियन गर्ल की अदाओं ने मचाया गदर, शॉट रिवीलिंग ड्रेस में खूब बटोरी सुर्खियां
घायलों में पीयूष कुमार पिता अंबिका मंडल, नीतीश कुमार पिता बनारसी मंडल, नीतीश कुमार पिता गुदर मंडल, पंकज कुमार पिता अंबिका मंडल, रघुवंश कुमार, बंटी कुमार दोनों के पिता भोला मंडल, मिट्ठू कुमार पिता भोला मंडल, कनिक कुमार भोला मंडल सभी साकिन खेरिया मंडल टोला के रहने वाले हैं. वहीं, घायल युवकों का प्राथमिक उपचार स्थानीय कुरसेला पीएससी में चिकित्सक द्वारा किया गया. बता दें कि इस मामले को लेकर कहीं भी किसी तरह का लिखित आवेदन दोनों पक्षों की ओर से अभी तक नहीं दिया गया है.
इनपुट -रंजन कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!