Fire On Diwali Night: दिवाली की रात बिहार में कई जगहों पर दिखा आग का तांडव! कई घर जलकर खाक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1410267

Fire On Diwali Night: दिवाली की रात बिहार में कई जगहों पर दिखा आग का तांडव! कई घर जलकर खाक

Fire On Diwali Night: कल दिवाली की रात बिहार में कई जगहों पर पटाखों के कारण लोग आग में झुलस गए.जिसके वजह से कल बिहार में आग का तांडव देखने को मिला. इसके वजह से कई लोगों को काफी नुकसान सहना पड़ा.

Fire On Diwali Night: दिवाली की रात बिहार में कई जगहों पर दिखा आग का तांडव! कई घर जलकर खाक

पटनाः Fire On Diwali Night: कल दिवाली की रात बिहार में कई जगहों पर पटाखों के कारण लोग आग में झुलस गए.जिसके वजह से कल बिहार में आग का तांडव देखने को मिला. इसके वजह से कई लोगों को काफी नुकसान सहना पड़ा. बिहार की राजधानी पटना, खगड़िया, बेतिया, बेगूसराय, बगहा और छपरा में आग का तांडव देखने को मिला. 

कॉस्मेटिक की दुकान में भीषण आग
राजधानी पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र में कॉस्मेटिक की दुकान में भीषण आग लग गई. आग लगने के दौरान वहां अफरा-तफरी मच गई. सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस हादसे में लाखों का नुकसान हुआ. हालांकि आग किस वजह से लगी ये साफ नहीं हो पाया है. अभी तक शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

बेगूसराय में तीन जगह लगी आग  
वहीं बेगूसराय में दीपावली की रात शहर से लेकर गांव तक करीब आधा दर्जन जगहों पर आग लगने की घटना सामने आयी है. बताया जा रहा है कि आग लगने की ये घटनाएं आतिशबाजी की वजह से हुई हैं. पहली घटना नगर निगम क्षेत्र के कैलाशपुर में हुई जहां दो मंजिला इमारत में ऊपर के मकान के हिस्से में पटाखे के कारण आग लग गई. जिसमें करकट के घर सहित अनाज और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गए. हालांकि ग्रामीणों और स्थानीय लोगों की चौकसी के कारण बड़ा हादसा होते-होते टल गया. 

वहीं बेगूसराय शहर के सिंघौल में एनएच 31 के किनारे पेट्रोल पंप के बगल में एक गैरेज में आग लग गई. जिससे वहां पर अफरातफरी का माहौल बन गया. रात के समय पंप के कर्मचारी आग लगने के कारण दहशत में आ गए और उस पर काबू पाने में लोग जुट गए. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. नहीं तो आग पेट्रोल पंप तक भी पहुंच सकती थी. 

वहीं तीसरी घटना मंझौल ओपी के बगल में एक मोटरसाइकिल गैरेज में हुई. जहां आग लगने से करीब आधा दर्जन पुरानी बाइक जलकर राख हो गई. बता दें कि दीपावली की रात बेगूसराय में जमकर आतिशबाजी की गई. 

इलेक्ट्रॉनिक और स्टील की दुकान में आग का तांडव
बिहार के खगड़िया के गोगरी में दिवाली पर आग का तांडव देखने को मिला. गोगरी में इलेक्ट्रॉनिक और स्टील की दुकान में आग लगने से दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया. आग की लपटें देखकर अंदाजा लगाया गया कि आग इतनी भीषण रूप से लगी थी. लगभग दो घंटे बाद वहां आग पर काबू पाया गया.

बेतिया में दो घर जलकर खाक
वहीं बेतिया में भी आग ने जबरदस्त तबाही मचाई.  बेतिया में भीषण आग में दो घर जलकर खाक हो गए. घटना योगापट्टी प्रखंड के बलुआ भवानीपुर गांव की है. बताया जा रहा है कि घर में रखे दिये से आग लग गई और देखते ही देखते दो घर जलकर खाक हो गए. इस आग में लाखों की सम्पति का नुकसान हो गया. घर में रखें कपड़े, अनाज, बर्तन नगदी सबकुछ जलकर खाक हो गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.

छपरा में भी आग का कहर 
वहीं छपरा में भी आग का कहर देखने को मिला. जहां छपरा के सोनपुर के सबलपुर उत्तरी पंचायत के नयका बाजार स्थित शंकर भगवान के मंदिर में आग लग गई. आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि लोगों की मदद से वक्त रहते आग पर काबू पा लिया गया.

समस्तीपुर में पटाखे की दुकान में लगी आग 
समस्तीपुर के गोला रोड स्थित एक पटाखे की दुकान में देर रात अचानक भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बताते चले कि दिवाली के मौके पर गोला रोड में दर्जनों की संख्या में अवैध पटाखे की दुकान सजी थी. देर रात अचानक एक पटाखे की दुकान में आग लग गई. इस घटना में करीब तीन लाख रुपये के पटाखे जलकर खाक हो गए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जिस दुकान में आग लगी, उसके पास पटाखे बेचने का लाइसेंस नहीं था. 

बगहा में पटाखे की चिंगारी लगने से कई घर खाक 
बगहा में आतिशबाजी के कारण आग लगी. दिवाली पर पटाखे की चिंगारी लगने से कई घर जल गए. आग लगने की इस घटना में करीब 4 घर जलकर खाक हो गए. घर में रखे सारे सामान कपड़े और नगदी भी जल गए. देर रात आग लगने की यह घटना काफी भयावह थी. आग लगने की यह घटना रामनगर के खटौरी मुसहर टोली की है. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. 

यह भी पढ़ें- Ram Janm Bhumi: जन्मभूमि मंदिर में जल्द दर्शन देने वाले हैं श्रीराम, जानिए कब है उद्घाटन

Trending news