Metro in Darbhanga: दरभंगा में मेट्रो का सपना जल्द होगा साकार, सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657799

Metro in Darbhanga: दरभंगा में मेट्रो का सपना जल्द होगा साकार, सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट

Darbhanga News Today: दरभंगा मेट्रो परियोजना के लिए 18.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन का सर्वे पूरा कर लिया गया है और रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप दी गई है. इस परियोजना में दो कॉरिडोर होंगे, जिसमें कुल 18 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं.

Metro in Darbhanga will have 18 stations soon report submitted to the government

Darbhanga News Today: बिहार के दरभंगा जिले में मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है. राइट्स (RITES) कंपनी ने 18.8 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन के लिए सर्वे पूरा कर लिया है और अपनी विस्तृत रिपोर्ट नगर विकास विभाग को सौंप दी है. इस परियोजना के तहत कुल 18 मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं. अब अंतिम फैसला बिहार सरकार को लेना है, जिसके बाद मेट्रो निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा.

दो कॉरिडोर में विभाजित होगी दरभंगा मेट्रो
रिपोर्ट के अनुसार, दरभंगा मेट्रो रेल परियोजना को दो कॉरिडोर में विभाजित किया गया है.
- पहला कॉरिडोर: 8.90 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 8 स्टेशन होंगे. यह कॉरिडोर दरभंगा एयरपोर्ट से शुरू होकर दरभंगा जंक्शन, DMCH होते हुए आईटी पार्क तक जाएगा.
- दूसरा कॉरिडोर: 9.90 किलोमीटर लंबा होगा और इसमें 10 स्टेशन होंगे. यह कॉरिडोर आईटी पार्क से शुरू होकर एकमीघाट होते हुए एम्स (AIIMS) तक जाएगा.

तीसरे कॉरिडोर की भी संभावना
जनता और जनप्रतिनिधियों की मांग पर एक तीसरे कॉरिडोर की भी संभावना तलाशी जा रही है. यह कॉरिडोर एयरपोर्ट से दिल्ली मोड़, सोभन चौक होते हुए एम्स तक जाएगा. राइट्स कंपनी ने इस सुझाव को भी अपनी रिपोर्ट में शामिल कर लिया है.

राइट्स ने नगर विकास विभाग को सौंपी रिपोर्ट
राइट्स कंपनी ने सर्वे के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आम लोगों के सुझाव भी नगर विकास विभाग को सौंप दिए हैं. अब इस परियोजना को अंतिम मंजूरी बिहार सरकार से मिलनी बाकी है. माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही इस पर फैसला ले सकती है. जैसे ही मंजूरी मिलेगी, दरभंगा में मेट्रो निर्माण का कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा.

दरभंगा के लोगों को मिलेगा अत्याधुनिक परिवहन सुविधा का लाभ
दरभंगा में मेट्रो सेवा शुरू होने से न केवल शहर की परिवहन व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि यातायात जाम की समस्या भी कम होगी. इसके अलावा, आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों के विकास में भी तेजी आएगी. इस परियोजना से दरभंगा की पहचान आधुनिक शहरों में होगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा.

ये भी पढ़ें- ज्योति सिंह ने महाकुंभ में पवन सिंह की फोटो संग लगाई डुबकी, फैंस बोले- सच्चा प्यार हो तो ऐसा

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news