ICC Champions Trophy 2025: बिहार में पाकिस्तान की हार और इंडिया की जीत के लिए हवन, 31 ब्राह्मण कर रहे पूजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657590

ICC Champions Trophy 2025: बिहार में पाकिस्तान की हार और इंडिया की जीत के लिए हवन, 31 ब्राह्मण कर रहे पूजा

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत आज दुबई में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला है. इसे लेकर बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है. 

 

बिहार में पाकिस्तान की हार और इंडिया की जीत के लिए हवन, 31 ब्राह्मण कर रहे पूजा

ICC Champions Trophy 2025: पटना: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत दुबई में रविवार को भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच मुकाबला है. इसे लेकर बिहार के क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है. भारत की जीत की कामना को लेकर पटना सहित प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पूजा-अर्चना, हवन कीर्तन किया जा रहा है. वहीं, इस मैच को देखने के लिए भी कई स्थानों पर विशेष व्यवस्था की गई है. मैच को लेकर कहीं बड़ी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की जा रही है, तो कहीं भारत की जीत के लिए पूजा-पाठ और हवन हो रहे हैं. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा समेत कई जिलों में क्रिकेट प्रेमी खास आयोजन कर रहे हैं. पटना के कई कैफे और रेस्टोरेंट में बड़ी स्क्रीन पर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गई है. कई जगहों पर स्टूडेंट्स और युवा समूह बनाकर स्टेडियम जैसा माहौल तैयार कर रहे हैं. पटना के वेद विद्यालय में इंडियन क्रिकेट फैंस और बाल पुरोहितों ने इंडिया की जीत के लिए हवन पूजन किया और भारत की जीत की कामना की.

ये भी पढ़ें: पटना के बाद अब इन 26 जिलों में AI के जरिए कटेगा चालान, इस दिन से शुरू होगी व्यवस्था

क्रिकेट प्रेमी अर्जुन कुमार ने कहा कि पूजा से ही किसी चीज की शुरुआत होती है. आज भारत की जीत निश्चित है. बड़े मैच में न कभी पाकिस्तान जीता है न जीतेगा. एक अन्य क्रिकेट प्रेमी ने कहा कि भारत की जीत के लिए 31 बाल ब्राह्मणों द्वारा हवन पूजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारत की जीत निश्चित है. पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क क्रिकेट ग्राउंड में चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर क्रिकेट खिलाड़ियों ने जीत के लिए हवन किया.

ये भी पढ़ें: 60 मिनट में PM मोदी ट्रांसफर करेंगे 20 हजार करोड़, भागलपुर को देंगे सौगात पर सौगात

भारत माता की जय के नारों के साथ सभी ने जीत के लिए प्रार्थना की. इधर, हाजीपुर में खेल प्रेमी केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में खेल प्रेमियों ने भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना की. केदार यादव ने कहा कि यहां कीर्तन भी किया जा रहा है.

इनपुट - आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news