Jharkhand Weather Update: झारखंड में पिछले दो दिनों से आसमान में बादल छाया हुआ है, कई जिलों में वज्रपात के साथ बारिश हुई है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और लोगों को ठंड का अहसास हो रहा है. आज भी राज्य के कई जिलों में मौसम विभाग की ओर से बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Trending Photos
Jharkhand Weather Today's Update: रांची: झारखंड के विभिन्न राज्य समेत राजधानी रांची के मौसम का मिजाज पिछले 2 दिनों से बिगड़ा हुआ है. शनिवार देर रात हुई बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. रांची में सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही है और आसमान में बादल छाए हुए हैं. राज्य में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण राजभर के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. मौसम विभाग ने आज 23 फरवरी, दिन रविवार को राज्य के कई हिस्सों में वज्रपात के साथ हल्की बारिश होने की संभावना को जताया है. वहीं, कल से मौसम साफ होने के आसार है. आज राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस होनी की संभावना है.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ से लौट रही स्कार्पियो कार खड़े ट्रक से टकराई, 3 की मौत, 4 की हालत नाजुक
राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है, जिस वजह से कई जिलों में वज्रपात के साथ 2 दिनों में कई जगह बारिश हुई है. हुई बारिश की वजह से राज्य का मौसम सुहावना बना हुआ है. लोगों को ठंडक का अहसास हो रहा है, उन्हें गर्म कपड़े पहनने की जरूरत महसूस हो रही है.
ये भी पढ़ें: सत्तू पीने की कीजिए तैयारी, क्योंकि बिहार में पड़ने वाली है भयंकर गर्मी!
इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश होने की संभावना है, इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. जिसमें- बोकारो, जामताड़ा, सरायकेला खरसावां, पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम, रांची, दुमका, रामगढ़, खूंटी, गिरिडीह, देवघर, दुमका और सिमडेगा शामिल हैं.
इनपुट - तनय खंडेलवाल के साथ
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!