'संजय झा जी याद रखिए मैं पप्पू यादव हूं...', पूर्णिया सांसद ने राज्यसभा सांसद को दी खुली धमकी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2657388

'संजय झा जी याद रखिए मैं पप्पू यादव हूं...', पूर्णिया सांसद ने राज्यसभा सांसद को दी खुली धमकी

Bihar News: पप्पू यादव ने घोषणा किया है कि कल कटिहार पूर्णिया को पूरी तरह बंद करेंगे. जरूर पड़ा तो पूरा सीमांचल को बंद करेंगे, उससे भी नहीं हुआ तो सीमांचल से एक भी ट्रेन दिल्ली नहीं जाने देंगे, जिसको जो करना है कर लें.

पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया

Patna News: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने जदयू राज्यसभा संजय झा को खुली चुनौती दी है. उन्होंने जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को सीधे चेतावनी दे दिया. पप्पू यादव ने कहा कि संजय झा जी आप याद रखिए मैं भी पप्पू यादव हूं, आपको जितनी ताकत लगाना है आप लगा लीजिए. उन्होंने कहा कि संजय झा आप राजनीति करते हैं आप सहरसा का एम्स लेकर दरभंगा चले गए, दरभंगा को एम्स मिलना चाहिए, लेकिन आप सहरसा का एम्स लेकर अच्छा नहीं किया.

नीतीश कुमार को लेकर पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को इन लोगों को मारना है, नीतीश कुमार को खत्म करना है और उसमें जदयू के कुछ विभीषण लोग भी मिले हुए हैं. नीतीश कुमार के बेटे के राजनीति पर आने पर पप्पू यादव ने कहा कि बिल्कुल आना चाहिए उनका स्वागत है, उनको पहले ही राजनीति में आना चाहिए उन्होंने लेट कर दिया. नीतीश के बेटे आएंगे तो जदयू विभीषण से बचेगा और उनका नेतृत्व करना चाहिए.

पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे से क्या होगा? प्रधानमंत्री बताइए की विशेष राज्य के दर्जे का क्या हुआ? फैक्ट्री का क्या हुआ? जमालपुर रेलवे फैक्ट्री का क्या हुआ? विशेष पैकेज क्या हुआ? रक्सौल एयरपोर्ट का क्या हुआ? मुजफ्फरपुर का क्या हुआ? दूध फैक्ट्री का क्या हुआ? प्रधानमंत्री आ रहे हैं या नाटक करने के लिए, जुट मिल का क्या हुआ? बंद पड़े सिगरेट फैक्ट्री मुंगेर का क्या हुआ? सब कुछ छीन लिया है आप सियासत करने आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:'हार से दिमाग खराब हो गया है RK सिंह का', बीजेपी विधायक ने मोर्चा खोल दिया

कांग्रेस नेताओं के बिहार दौरे पर पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस को मजबूत करेंगे. कांग्रेस बिहार में बड़े भाई के तौर पर चुनाव लड़ेगी. महागठबंधन को हम लोग मजबूत करेंगे. उन्होंने कि कांग्रेस किसी के कॉस्ट पर चुनाव नहीं लड़ेगी.

यह भी पढ़ें:नीतीश कुमार नहीं, निशांत कुमार को पॉलिटिक्स में लाने वाला तो कोई और है! आखिर क्यों?

रिपोर्ट: शिवम कुमार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news