बोकारो में आंधी तूफान के बाद भारी बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. आंधी तूफान की वजह से 33 केवी के दो टावर गिर गए. बोकारो समेत चीरा चास में 27 घंटे से ब्लैक आउट हो गए. बोकारो के सेक्टर समेत सिटी इलाके में 22 घंटे से बिजली कटौती से प्रभावित रहा है.
झारखंड के बोकारो में आंधी तूफान से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. हालांकि, बारिश से लोगों को राहत जरुर मिली है.
बोकारो में आंधी तूफान के बाद भारी बिजली कटौती से लोग परेशान रहे. दरअसल, भीषण गर्मी के बीच अचानक हुई बारिश से जहां लोगों को एक तरफ राहता मिली. वहीं, उनको परेशानी का भी सामना करना पड़ा.
आंधी तूफान की वजह से 33 केवी के दो टावर गिर गए. बोकारो समेत चीरा चास में 27 घंटे से ब्लैक आउट हो गए.
बोकारो के सेक्टर समेत सिटी इलाके में 22 घंटे से बिजली कटौती से प्रभावित रहा है. एक दिन पहले आए इस आंधी तूफान में बोकारो में करीब एक हजार पेड़ उखड़ गए.
बोकारो के कसमार समेत चंदनकियारी और बेरमो समेत गोमिया में भी 24 घंटे से ज्यादा बिजली गुल होने के चलते लोग परेशान है.
बोकारो में पेड़ गिरने से दर्जनों की संख्या में पोल भी गिरा है. आंधी तूफान के तबाही के बाद लोग 24 घंटे बिजली गुल होने के चलते परेशान है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़