Champaran Satyagrah Train: बिहार के मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है. मोतिहारी के बापूधाम रेलवे स्टेशन के चैलाहा हॉल्ट पर कुछ शरारती तत्व सीमेंटेड कुर्सी को रेलवे ट्रैक पर रखने जा रहे थे कि चंपारण सत्याग्रह ट्रेन आ गई. फिर क्या हुआ, आगे पढ़िए.
Trending Photos
Motihari News: मोतिहारी के बापूधाम रेलवे स्टेशन के चैलाहा हॉल्ट पर एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया. हाल्ट पर शरारती तत्वों ने प्लेटफार्म पर लगे सीमेंट की कुर्सी को उठाकर रेलवे ट्रैक पर रखने की कोशिश की थी. बताया जा रहा है कि सीमेंट की कुर्सी को ट्रैक पर रखने की कोशिश हो रही थी, तभी आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी जाने वाली ट्रेन आ गई. इस कारण शरारती तत्व सीमेंट की कुर्सी पूरी तरह ट्रैक पर नहीं रख पाए. हालांकि कुर्सी का कुछ हिस्सा ट्रैक पर था. इस वजह से ट्रेन डिरेल होने से बच गई. तस्वीर में ट्रेन के इंजन के आगे ठोकर के बाद बने निशान को देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि टक्कर कितना जबर्दस्त था.
READ ALSO: रामगढ़ में ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरे ऑटो में मारी टक्कर, तीन मासूमों की मौत
चम्पारण सत्याग्रह ट्रेन के लोको पायलट ने चैलाहा हॉल्ट पर ट्रैक पर रखे सीमेंटेड कुर्सी को पास आने पर देखा था. ट्रेन स्पीड में थी, ऐसे में इमरजेंसी ब्रेक लगाने से कई बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हो सकती थीं. इस कारण लोको पायलट ने ब्रेक नहीं लगाया, बल्कि स्पीड कम कर दी और ट्रेन सीमेंटेड कुर्सी को ठोकर मारते हुए निकल गई. ट्रेन की टक्कर से सीमेंटेड कुर्सी कई टुकड़ों में टूटकर बिखर गई. खास बात यह रही कि यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ और शरारती तत्वों का मकसद फेल हो गया.
सीमेंट की कुर्सी से टक्कर के बाद इंजन के आगे निशान बन गया. हालांकि, इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी आरपीएफ मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है. चैलाहा हॉल्ट पर लगे सीमेंटेड कुर्सियों को कुछ दिन पहले ही क्षतिग्रस्त किया गया था पर विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया. मंगलवार रात को जब ट्रैक पर सीमेंटेड कुर्सी रखी जा रही थी तो यह किसी एक या दो आदमी के वश की बात तो है नहीं. जाहिर सी बात है कि शरारती तत्वों का मकसद बड़ा रेल हादसा को अंजाम देना था, लेकिन वे अपने मकसद में फेल रहे.
इस बारे में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि GRP से बात हुई है. रेलवे की 4 सदस्यीय टीम ने कल रात में स्पॉट विजिट किया था. जांच में पाया गया कि रेलवे प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बैठने के लिए रखे टूटे सीमेंट बेंच को कुछ शरारती तत्वों ने घसीटकर ट्रैक के किनारे (प्लेटफॉर्म और ट्रैक के बीच) रख दिया था.
READ ALSO: फुटपाथ से बेड तक! प्रशासन ने पटना में जरूरतमंदों के लिए शुरू की होटल जैसी सुविधाएं
एसपी ने यह भी बताया कि लोको पायलट ने GRP को सूचना दी थी. इसके बाद 4 सदस्यीय टीम (यातायात निरीक्षकों, रेल पथ निरीक्षक, RPF इंस्पेक्टर, स्टेशन superintednent) ने संयुक्त रूप से जांच की थी. रेलवे की ओर से रेलवे अधिनियम की धारा 147, 153 के तहत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
जिला पुलिस की ओर से SHO और CI ने भी घटनास्थल की जांच की है और अज्ञात लोगों को चिन्हित करने के निर्देश दिए गए हैं.
उधर, जी न्यूज ने RPF और GRP दोनों के अधिकारियों से बात की. जीआरपी ने इसे आरपीएफ का मामला बताया तो आरपीएफ ने कहा कि ट्रेन से कोई टक्कर नहीं हुई है और ना ही ट्रेन के लोको पायलट ने ब्रेक लगाया है. जबकि तस्वीर में ट्रेन के आगे टक्कर के निशान साफ तौर से देखे जा सकते हैं.
रिपोर्ट: पंकज कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!