Bettiah Crime News: मझौलिया थाना अंतर्गत रामपुरवा गांव के वार्ड नंबर दो की हैं, जहां दो पट्टीदारों के बीच जमीन के एक टुकड़े को लेकर हिंसक झड़प हो गई. जमीनी विवाद में दोनों पक्ष आमने सामने हो गए और सड़क रणक्षेत्र बन गया.
बेतिया में जमीनी विवाद में दोनों पक्षों के दर्जनों लोग बीच सड़क पर एक दूसरे पर लाठियां बरसाने लगे. देखते ही देखते पत्थरबाजी भी शुरू हो गई. बीच सड़क पर यह नजारा देखकर राहगीर बेचारे सहमकर दूर ही खडे हो गए.
सड़क को दोनों पट्टीदारों ने मैदान-ए-जंग बना दिया और घंटो आपसे में मारपीट करते रहे. इस झगड़े में सड़क जाम हो गया. यातायात ठप हो गया.
इस झगड़े में किसी का सिर फटा तो कोई लहूलुहान हुआ. सड़क के दोनों तरफ लोग खडे रहे. सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो लड़ने वाले लोग अपने-अपने घरों की तरफ चले गए.
पुलिस आने के बाद घायल हुए दर्जनों लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. किसी का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है तो किसी का जीएमसीएच में इलाज चल रहा है.
आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि इस मारपीट में दोनों पक्षों के तरफ से अभी आवेदन नहीं दिया गया है. सड़क पर घंटो मारपीट होने से यातायात सेवा भी बाधित रही.
पुलिस ने आकर सड़क को खाली कराया और यातायात बहाल हुआ. हालांकि, अभी तक किसी ने भी पुलिस में आवेदन नहीं दिया है. पुलिस भी शिकायत मिलने का इंतजार कर रही है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़