Trending Photos
Gaya: बिहार में लोग बिजली की समस्या से काफी ज्यादा परेशान रहते हैं. ऐसे में अब लोग इसका विकल्प भी खोज रहे हैं. इसी कड़ी में अब गया के बांके बाजार में हस्क कंपनी के द्वारा सोलर प्लांट लगाया गया है. इस प्लांट से पूरे बाजार को लाइट देने की योजना हैं. इसको लेकर जोन्धी गांव में 40 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाया गया है. इसकी शुरुआत इसी महीने से हो जाएगी और करीब 1000 दुकानों से बिजली मिलनी शुरू हो जाएगी. इस कंपनी के द्वारा 24 घंटे बिजली की व्यवस्था की जाएगी. इससे बिजली कटौती से परेशान लोगों को काफी ज्यादा आराम मिलेगा.
केवल इतने रुपये में हो जाएगा रिचार्ज
बेहद कम पैसे में दुकानदारों को बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. इसमें एक रिचार्ज का सिस्टम हैं, जिसमे हर महीने कम से कम 350 रुपये का रिचार्ज करना होगा.इसमें दुकानदारों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. इस बिजली से वो मीटर, मोटर, मील या अन्य बिजली के उपकरण को जला सकते हैं. इसके लिए खंबे भी लगा दिए गए हैं. कुछ ही दिनों में कनेक्शन का काम भी शुरू हो जाएगा.
प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित कुमार ने दी जानकारी
इसको लेकर हस्क कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी 40 किलो वाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा है, इससे ही किसानों को बिजली उपलब्ध कराई जा रही है. इसमें लोगों को 24 घंटे बिजली दी जाएगी. इसमें लोगों को मिनिमम 350 रुपये का रिचार्ज करने की सुविधा दी गई है. इसमें प्रीपेड मीटर को ही लगाया जा रहा है. बांके बाजार के अलावा गुरुआ और गुरारू में भी इस पर काम चल रहा है. इस सुविधा के शुरू होने के बाद लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी. इससे बिजली की दिक्कत और बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को आराम मिलेगा.