Dhanbad: नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 लाख रुपये की शराब जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2607171

Dhanbad: नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, 5 लाख रुपये की शराब जब्त

धनबाद में एक्साइज विभाग ने एक बड़े नकली शराब रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 215 पेटी नकली अंग्रेजी शराब, स्प्रिट, खाली बोतल, रैपर और स्टिकर सहित अन्य सामग्री जब्त की. यह फैक्ट्री राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचीता बोलाईटाड़ के एक ईट भट्टे में चल रही थी. जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख रुपये है.

Fake English liquor factory busted in Dhanbad

धनबाद के एक्साइज विभाग ने राजगंज थाना क्षेत्र के धावाचीता बोलाईटाड़ स्थित एक ईट भट्टे में चल रही नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इस फैक्ट्री में शराब की नकली पैकिंग और उत्पादन किया जा रहा था. एक्साइज विभाग की छापेमारी में 215 पेटी नकली अंग्रेजी शराब, खाली बोतल, रैपर, स्टिकर और भारी मात्रा में स्प्रिट सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है. जब्त की गई शराब की कुल कीमत करीब 5 लाख रुपये बताई जा रही है.

एक्साइज विभाग को सूचना मिली थी कि धावाचीता बोलाईटाड़ में एक अवैध नकली शराब फैक्ट्री चल रही है. इसके बाद एक्साइज विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की. छापेमारी के दौरान शराब तस्कर मुरारी महतो मौके से फरार हो गया. अधिकारियों के अनुसार, यह नकली शराब बिहार राज्य में भेजने की योजना थी.

एक्साइज इंस्पेक्टर अमित कुमार ने बताया कि तस्कर मुरारी महतो द्वारा चलाया जा रहा यह कारोबार अवैध था. जांच में सामने आया कि यह नकली शराब बिहार राज्य में भेजने के लिए तैयार की जा रही थी. यह पूरा रैकेट धनबाद और बिहार के अन्य हिस्सों में नकली शराब की आपूर्ति कर रहा था. जिन्हें गिरफ्तार किया गया, उनसे पूछताछ की जा रही है और विभाग ने फरार आरोपी मुरारी महतो की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस और एक्साइज विभाग का कहना है कि इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की पहचान करने के लिए कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढें- रांची में नकली नोट के सिंडिकेट का भंडाफोड़, 3 अपराधी गिरफ्तार

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news