Advertisement

Dhanbad

alt
Karma Puja 2024: झारखंड-बिहार समेत देश के अलग-अलग राज्यों में हर साल लोग करमा का पर्व काफी उत्साह के साथ मनाते हैं. प्रत्येक साल ये त्यौहार भादो शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि को मनाया जाता है. जो कि इस साल 14 सितंबर, दिन शनिवार को मनाया गया. करमा पर्व या पूजा को पद्मा एकादशी और भादो एकादशी के नाम से भी जाना जाता है. इस खास मौके पर आदिवासी लोग अच्छी फसल होने की कामना करते हैं. साथ ही बहन अपने भाई की सलामती और दीर्घायु होने के लिए पूजा प्रार्थना करती है. करम पर्व के मंगल दिन लोग ईश्वर की उपासना करते हुए अच्छे कर्म और मंगल भाग्य की कामना करते हैं. श्रद्धालु इस दिन करमा-धर्मा देवता की पूजा करते हैं. करमा और धर्मा इस त्योहार के प्रमुख देवता हैं. जिनकी लोग श्रद्धा अनुसार पूजा करते हैं. 
Sep 15,2024, 12:08 PM IST
alt
Ranchi-Jamshedpur Expressway: किसी भी देश की प्रगति में वहां के रोड और ट्रांसपोर्ट का बहुत बड़ा योगदान होता है. देश की उन्नति के लिए प्रतिदिन रोड और एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. यहीं वजह है कि सड़क नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है. अब लोग लंबे से लंबे सफर को कुछ ही समय में तय कर लेते हैं. हमारे देश में कुछ एक्सप्रेस-वे ऐसे हैं जो न सिर्फ कनेक्टिविटी को मजबूती दे रहा है, बल्कि हमारे देश की खूबसूरती में भी चार-चांद लगा रहा है. इन्हीं में से एक है झारखंड की राजधानी में निर्मित रांची-जमशेदपुर एक्सप्रेस-वे. ये एक्सप्रेस-वे इतनी खूबसूरत है कि लोग दूर-दूर से सफर करके इस एक्सप्रेस-वे के मनमोहक नजारे को देखने के लिए आते हैं. लोग यहां आने के बाद, अपने आप को यहां की खूबसूरती में खो देने से रोक नहीं पाते हैं. चलिए हम आपको रांची-जमशेदपुर एक्सप्रेस-वे से जुड़ी तमाम जानकारी देते हैं. 
Sep 8,2024, 15:38 PM IST
alt
Aug 5,2024, 14:54 PM IST
Read More

Trending news