Jharkhand News: भाजपा समर्थकों का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक नियमों का उल्लंघन करते हुए पर्चियां बांट रहे थे. इसी बात पर विवाद शुरू हुआ, जो जल्दी ही मारपीट और तोड़फोड़ में बदल गया.
Trending Photos
धनबाद: बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कतरास कॉलेज परिसर में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच मंगलवार को जोरदार झड़प हुई. यह घटना उस समय हुई जब निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक वोटरों को फोटो लगी पर्ची बांट रहे थे, जिससे भाजपा समर्थकों ने आपत्ति जताई.
मारपीट और तोड़फोड़
भाजपा समर्थकों ने आरोप लगाया कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक नियमों का उल्लंघन कर पर्चियां बांट रहे थे. बातचीत के दौरान विवाद बढ़ गया, जो जल्द ही हाथापाई और तोड़फोड़ में बदल गया. इस दौरान कुर्सियां और टेबल तोड़ दी गईं. वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने दावा किया कि भाजपा समर्थकों ने उनकी पर्चियों को जलाने की कोशिश की.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही कतरास थाना प्रभारी असित कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने तुरंत सख्ती दिखाते हुए लाठीचार्ज किया और दोनों पक्षों को खदेड़ दिया. इसके बाद कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. सुरक्षा के लिए पुलिस और अन्य बलों को सतर्क रखा गया है, ताकि स्थिति नियंत्रण में रहे.
चुनावी माहौल में तनाव
घटना के बाद कतरास कॉलेज परिसर में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. पुलिस का कहना है कि मतदान प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी. सुरक्षा कर्मी लगातार इलाके में नजर बनाए हुए हैं.
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
घटना को लेकर स्थानीय मतदाता भी परेशान हैं. एक मतदाता गजेंद्र कुमार ने कहा कि हम शांतिपूर्ण मतदान की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन यह झड़प माहौल खराब कर रही है. भाजपा समर्थक सूरजदेव मिश्रा ने आरोप लगाया कि निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं.
प्रशासन ने बढ़ाई सुरक्षा
घटना के बाद प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा के इंतजाम और कड़े कर दिए हैं. पुलिस ने सभी पक्षों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी प्रकार की हिंसा से बचें. इस घटना ने चुनावी माहौल को और गर्मा दिया है. प्रशासन और चुनाव आयोग के अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो.
इनपुट- नितेश कुमार मिश्रा
ये भी पढ़िए- 70+ आयु वर्ग के लिए आयुष्मान कार्ड अभियान शुरू, बुजुर्गों को मिलेगा निःशुल्क इलाज