Tiger Terror in Garhwa: झारखंड के गढ़वा में 10 दिनों बाद फिर बाघ का आतंक मचा है, लोग दहशत में हैं. बाघ ने एक पशु को अपना निवाला बना लिया है, इलाके में वन विभाग की टीम बाघ को ढूंढने में सक्रिय है.
Trending Photos
Tiger Terror in Garhwa News: झारखंड के गढ़वा जिले के भंडरिया के जंगल में एक बार फिर बाघ ने दस्तक दी है. करीब दस दिन से गायब रहने के बाद बाघ ने एक पशु पर हमला कर क्षेत्र में फिर से दहशत का माहौल बना दिया है. भंडरिया वन क्षेत्र के रोदो के मौना के जंगल में गांव के एक पशुपालक सतेंद्र यादव जंगल में अपने पशु को चरा रहा था, इसी बीच उसके बगल से बाघ पार होते हुए भैंस के एक बच्चे पर हमला बोल दिया और उसे अपना निवाला बना लिया. सतेंद्र यादव के समक्ष घटी इस घटना के बाद सतेंद्र के होश उड़ गए और वो किसी तरह वहां से भाग कर अपनी जान बचाया.
यह भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं कौन सा पक्षी बच्चों का बदलता है डायपर? जानिए नाम और कहानी
इलाके में वन विभाग की टीम सक्रिय
गांव में पहुंचते ही सतेंद्र ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी जिसके बाद वन विभाग की टीम वहां पहुंची और पशुपालन को मुआवजा दिया. जगह पथरीला होने के कारण बाघ का फुटमार्क बहुत कम आया है. वन विभाग की टीम उस इलाके में सक्रिय हो गई गई है और जगह-जगह आधा दर्जन से अधिक ट्रैप कैमरा को लगाया है.
यह भी पढ़ें: 'बिहारी रशियन गर्ल', कोमल सिंह की ये तस्वीरें खुद कर रही साबित!
गांव वालों को सतर्क रहने का निर्देश
वहीं, वन विभाग की ओस से गांव के लोगों को जंगल में नहीं जाने का निर्देश दिया गया है. डीएफओ ने कहा कि बाघ ने एक के पशु को अपना निवाला बना लिया है. हमने फुटमार्क इकट्ठा किया है, गांव वालों को सतर्क रहने को कहा है. बाकी जानकारी हम लोग कलेक्ट कर रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शी की माने तो बाघ तीन से चार फुट का था.
इनपुट - आशीष प्रकाश राजा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!