Hajipur Fire: हाजीपुर जिले में दौड़ती कार अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गई. घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसीया चौक के पास की है. सोशल मीडिया में इस घटना का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.
नेशनल हाईवे पर कार में आग लगने से हाजीपुर से मुजफ्फरपुर जाने वाली सड़क पर यातायात भी कुछ देर के लिए बाधित रहा था. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग बुझाई थी.
हाजीपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के चौरसिया चौक के पास एक बलेनो कार में अचानक से भीषण आग लग गई. इससे सड़क पर दौड़ती कार अचानक से आग के गोले में तब्दील हो गई.
हाजीपुर-मुजफ्फरपुर हाइवे पर पर चलती कार में भीषण आग लगने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भीषण थी कि लोग गाड़ी के पास जाने से डर रहे थे. इस कारण हाइवे पर भी बड़ा लंबा जाम लग गया.
औद्योगिक थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार में बैठे 4 से 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. जिसके बाद दमकलकर्मियों ने मोर्चा संभालते हुए आग पर काबू पाया.
बताया जा रहा है कि कार में सवाल सभी लोग हाजीपुर से पटना जा रहे थे. रास्ते में गाड़ी के इंजन में अचानक से आग लग गई. जबतक कार सवार लोगों को इसका पता चलता, तबतक आग ने विकराल रूप ले लिया था.
इस संबंध में औद्योगिक थाना अध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि चौरसिया चौक के पास एक बलेनो कार में आग लगी है. आग पर काबू पा लिया गया है. उसमें सवार सभी सुरक्षित हैं.
इससे पहले हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकरा ओवर ब्रिज पर एक कार में आग लग गई थी. कार सवार तीन लोगों ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई थी.
चलती कार में आग को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे कोई आग लगी गेंद लुढ़कती हुई चली आ रही है. इसी दौरान देवदूत बनकर पहुंचे पुलिसवालों ने बड़े ही साहस का परिचय देते हुए कार में बैठे सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.
ट्रेन्डिंग फोटोज़