Bihar Weather Today's Update: पटना: बिहार में ठंड का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. राज्य में घने कोहरे के बीच पछुआ हवा अभी और कहर बरपाएगा. मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार में अभी भी ठंड बाकी है. अगले दो दिनों में राज्य के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है. वहीं, लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से लगभग पूरे राज्य में कोहरे का कहर देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. जिसमें- कटिहार, किशनगंज, सीतामढ़ी, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सहरसा, सारण, पूर्णिया, भागलपुर समेत कई जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में ठंड और कोहरे के डबल अटैक के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विभाग ने राज्य में 27 जनवरी को बारिश होने की संभावना को जताया है.
उतर बिहार के साथ-साथ पश्चिम चंपारण जिले में भी सर्द पछुआ हवाओं नें कनकनी बढ़ा दी है. राज्य में एक ओर जहां कोहरे का कहर जारी है तो वहीं, दूसरी ओर सर्दी के सितम में आम जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. आलम यह है कि राज्य का पारा लुढ़ककर 9 डिग्री सेल्सियस तक निचे गिर जाने से परेशानी और अधिक बढ़ गईं है.
दरअसल नेपाल और उतर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में कड़ाके की ठंढ का व्यापक असर दिखने लगा है. यहां कोल्ड वेव की स्थिति यह है कि ठंड के असर से लोग अब बीमार पड़ने लगे हैं. इसी क्रम मे एक युवक आदित्य प्रकाश जो टडवलिया निवासी बताया गया है, ठंड की चपेट के कारण उसकी हालत बेहद खराब हो गई है.
हालांकि, परिजनों द्वारा इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी डा.विनय कुमार ने बताया कि ठंड के कारण युवक का पुरा शरीर अकड़ गया था, जिसे इलाज के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया है.
चिकित्सक ने बताया कि इलाके में अभी कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसमें बचाव की बहुत जरूरत है. अगर ठंड के कारण किसी की तबियत बिगड़ती है, तो बगैर किसी लापरवाही के देरी किए बीना नजदीकी अस्पताल में जरूर दिखाएं, क्योंकि सरकारी स्तर पर अस्पताल में दवा इलाज की मुकम्मल व्यवस्था की गईं है.
इसके अलावा लोग ठंड से बचाव के लिए आग का सेवन करें और गर्म भोजन करें, गर्म ऊनी कपड़े का प्रॉपर इस्तेमाल करें. जितना हो सके घर से कम से कम बाहर निकले, अगर आपको घर से बाहर निकलना पड़ रहा है तो सावधानी के साथ गर्म कपड़े पहनकर जाए.
बता दें कि मौसम विभाग ने भी अभी ठंड को लेकर सावधानी बरतने की सलाह देते हुए अगले कुछ दिनों तक सर्दी का सितम जारी रहने के अनुमान को जताया है. ठंड में बच्चों के अलावा बुजुर्गों को ज्यादातर बचने की जरूरत है, तभी तो धरती के भगवान भी लोगों को ठंड से बचने की अपील कर रहे हैं. बिना किसी खास जरूरत के घरों से बाहर निकलने की मनाही कर रहे हैं. (इनपुट - सन्नी कुमार, इमरान अजीज)
ट्रेन्डिंग फोटोज़