Giridih News: बोलेरो की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2608412

Giridih News: बोलेरो की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा हाहाकार

गिरिडीह जिले के बंगारो गांव में रविवार को एक अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से 30 वर्षीय गोविंद रविदास की मौत हो गई. उनका साथी लालो रविदास गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों युवक मंडरो बाजार से सब्जी खरीदकर लौट रहे थे. घटना के बाद मृतक के परिजनों ने वाहन मालिक से मुआवजे की मांग की और शव को उनके घर पर रख दिया.

Giridih News

गिरिडीह: देवरी अंचल के मंडरो-कोदम्बरी मुख्य मार्ग पर हीरोडीह थाना क्षेत्र के बंगारो गांव के पास एक दिल दहला देने वाली घटना में अनियंत्रित बोलेरो की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान 30 वर्षीय गोविंद रविदास के रूप में हुई है, जो हिरोडीह थाना क्षेत्र के बंगारो गांव का निवासी था. घायल युवक का नाम लालो दास (22 वर्ष) है. 

घटना के अनुसार, रविवार को गोविंद रविदास और लालो रविदास मंडरो बाजार से सब्जी खरीदकर घर लौट रहे थे. इस दौरान, पीछे से आ रही एक अनियंत्रित बोलेरो ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में गोविंद रविदास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि लालो गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल लालो को इलाज के लिए गिरिडीह अस्पताल रेफर किया गया. वहीं, गोविंद रविदास को जमुआ अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. 

मृतक के परिजनों ने शव को बोलेरो वाहन के मालिक रामेश्वर यादव के घर पर रखकर मुआवजे की मांग की. परिजनों का कहना है कि हादसे के लिए जिम्मेदार वाहन मालिक को उचित मुआवजा देना चाहिए. सूचना मिलने के बाद हिरोडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया. मृतक गोविंद रविदास की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य इस दुखद घटना से पूरी तरह से टूट गए हैं. उनकी पत्नी गर्भवती है और इस हादसे के बाद घर में कोहराम मच गया है.

ये भी पढें- Bihar Politics: राहुल ने बिहार में जाति सर्वेक्षण को बताया ‘फर्जी ’, तो एनडीए नेताओं ने साधा निशाना

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news