Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, गोपालगंज में लापता छात्र की डेडबॉडी मिली
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2521687

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में पेड़ से लटका मिला महिला का शव, गोपालगंज में लापता छात्र की डेडबॉडी मिली

Bihar Crime News: मुजफ्फरपुर में एक महिला का शव पेड़ की टहनी से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. वहीं गोपालगंज में लापता 10वीं के छात्र का शव पुलिस ने तालाब से बरामद हुआ.

प्रतीकात्मक

Bihar Crime News: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक महिला का शव पेड़ की टहनी से लटका मिलने के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. आशंका जताई जा रही है महिला की हत्या करके शव को पेड़ से लटका दिया गया है. पूरा मामला जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के भिखनपुर रोड की है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं FSL की टीम मौके पर पहुंच पूरे घटना क्रम की जांच कर रही है. पेड़ से लटकी महीला के शव की अब तक पहचाना नहीं हो पाई है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक महिला की शव को कही दूर से लाकर हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक महिला हमारे गांव की नहीं है और अब तक इसकी पहचाना नहीं हुई है.

वहीं इस मामले की जानकारी अहियापुर थाना की पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई. मृतका महिला की उम्र तकरीबन 25 से 30 वर्ष के आसपास की बताई जा रही है. पूरे मामले पर एसडीपीओ टाउन टू बिनीता सिन्हा ने कहा कि एक महिला का शव पेड़ से लटका हुआ मिला है. सभी बिंदुओं की जांच किया जा रहा. फिलहाल FSL को जानकारी दिया गया है. मामले की जांच की जा रहा है. मृतका की पहचान अब तक नहीं की जा सकती है. जिसको को लेकर FSL की टीम जांच कर रही है. पहचान के लिए मृतक महिला के फोटो को आसपास के थाने में सर्कुलेट किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- बैंक के कर्मचारी से 1 लाख 80 हजार की लूट, पुलिस ने बदमाशों को दबोचा तो खुली साजिश

दूसरी ओर बिहार के गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना कमल प्रसाद टोला में उस वक्त सनसनी फैल गई है. जब लापता 10वीं के छात्र का शव पुलिस ने तालाब से बरामद हुआ. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मामले की छानबीन में जुट गई है. युवक की पहचान सिवान के पचवारा गांव निवासी छोटेलाल पड़ित का पुत्र रजनीश कुमार के तौर पर हुई है. बताया जाता है कि सीवान के पचवारा गांव निवासी छोटेलाल पड़ित का पुत्र रजनीश कुमार अपने मामा के घर जिगना कमल प्रसाद के टोला में रहकर पढ़ाई करता था. रजनीश कुमार बीते सोमवार (18 नवंबर) को सुबह अपने मामा घर से बाहर निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने युवक की इधर-उधर खोजबीन करने लगे. आज लोगों ने रजनीश का शव गांव के पास के तालाब में तैरते देखा. छात्र के गर्दन पर चाकू लगने का निशान है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news