Bihar Teacher Protest News: बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों का 9, 10, 11, 12 में हो ही नहीं सकता है, क्योंकि 2023 से पहले जो स्टेट हुआ था वह बिहार के लोगों के लिए ही हुआ था.
Trending Photos
Bihar Teacher Protest News: बिहार की राजधानी पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर एसटीईटी अभ्यर्थियों ने हंगामा किया. एसटीईटी अभ्यार्थी फर्जी बहाली के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी कर रहे हैं. पटना के बीपीएससी कार्यालय के बाहर सैकड़ों की संख्या में एसटीईटी पास अभ्यार्थी हंगामा कर रहे हैं. वह
ठीक से जांच कर मेरिट लिस्ट जारी करने की मांग कर रहे हैं.
शिक्षक अभ्यर्थी सिकंदर कुमार में कहा कि विज्ञापन का पालन नहीं किया जा रहा है एक अभ्यार्थी को एक ही जगह रिजल्ट दिया जाएं, जिस अभ्यर्थी को 11 - 12 को दिया गया है उसी अभ्यर्थी को 9 - 10 में भी दिया गया है, जो विज्ञापन के प्रतिकूल है. इसीलिए हम लोग मांग कर रहे हैं वन कैंडिडेट रिजल्ट का और सेकंड मेरिट लिस्ट जारी किया जाए.
छात्र नेता दिलीप ने कहा कि बीपीएससी शिक्षक अभ्यर्थी का जो रिजल्ट आया है उसमें कई तरह की गड़बड़ी और त्रुटियां सामने आई है, सबसे बडी त्रुटि यह है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हुआ ही नहीं और रिजल्ट जारी कर दिया गया. जहां काउंसलिंग हो रही है वहां पर भी कोई वेरिफिकेशन नहीं हो रहा है. डॉक्यूमेंट्स की जांच नहीं हो रही है जो STET पास भी नहीं है. बिहार के बाहर के है उनको भी 11 - 12 में जॉइनिंग लेटर दे दिया गया है.
ये भी पढ़ें: संघर्ष 2 फिल्म नहीं भोजपुरी के लिए टॉनिक है, खेसारी बेलगाम घोड़ा, कोई रोक नहीं सकता!
बिहार से बाहर के अभ्यर्थियों का 9, 10, 11, 12 में हो ही नहीं सकता है, क्योंकि 2023 से पहले जो स्टेट हुआ था वह बिहार के लोगों के लिए ही हुआ था. उसी आधार पर अभी 2019 में शिक्षक अभ्यर्थी 9, 10 11, 12 का हुआ बिहार के बाहर के लोगों का रिजल्ट कहां से आ गया. काउंसलिंग में भी चेकिंग नहीं हो रही है. बसंती पत्र दिया जा रहा है फौजी डाक्यूमेंट्स में जो लोग बहाल हो वह उनको बाहर किया जाए आगे की प्रक्रिया को तुरंत रोका जाए.