CM Pragati Yatra: बांका: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा 2 फरवरी, 2025 को बांका पहुंचेगी. जिसके लिए लोगों में खुशी का माहौल है. मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तैयारियां अपने अंतिम चरण पर है. सीएम के स्वागत के लिए बांका में बचे कामों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है. सीएम नीतीश बांका को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने वाला है. जिले में 650 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज का निर्माण होगा, जिसका शिलान्यास मुख्यमंत्री करेंगे. इसके साथ ही जिले के रजौन प्रखंड स्थित बने स्मार्ट भिलेज का भी उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. जहां 65 परिवारों को आवास के साथ-साथ स्मार्ट विलेज में हर तरह की सुविधाएं दी गई है.
बांका जिले के विकास की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की प्रगति यात्रा में दिनांक 2 फरवरी, 2025 को बांका पहुंच रहे हैं.
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री महोदय राजपुर मौजा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे और जिले को यह महत्वपूर्ण सौगात प्रदान करेंगे. जो बांका जिले के लिए गर्व और हर्ष का विषय है कि अब जिले में यहां स्वास्थ्य सेवाओं के नए आयाम स्थापित होंगे और क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी.
मुख्यमंत्री की प्रस्तावित यात्रा से पहले जिला पदाधिकारी और सभी अधिकारी बल ने स्थल का दौरा किया और ग्रामीणों को इस महत्वपूर्ण परियोजना की जानकारी दी.
जिले में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज न केवल स्थानीय नागरिकों को उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगा, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक और शैक्षणिक विकास को भी गति देगा.
मुख्यमंत्री का यह यात्रा जिले के विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होगा और लोगों के लिए एक नई उम्मीद लेकर आएगा.
बांका के रजौन प्रखंड अंतर्गत नवादा-खरौनी पंचायत में बन रहे बिहार के पहले स्मार्ट विलेज बाबर चक में 65 परिवारों को मकान, ग्रामीण हाट, सीढ़ी युक्त तालाब, आंगनवाड़ी केंद्र, विद्यालय, हेल्थ सेंटर, खेल मैदान और 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम से जगमगा रहा स्मार्ट विलेज है. (इनपुट - बिरेंद्र सिन्हा)
ट्रेन्डिंग फोटोज़